बारकोड रीडर क्या है? और Barcode कैसे काम करता है

Share:


जब आप  बाजार से कोई सामान खरीदने जाते है तो आपने देखा होगा कि जब आप कैश काउंटर पर जाते हैं तो वह  पर एक मशीन द्वारा आपके सामान को स्कैन किया जाता है जिससे उसकी बिलिंग होती है यह मशीन बारकोड रीडर (Barcode Reader) होती है


हेल्लो दोस्तों हर बार कि तरह इस बार भी हम आपके लिए Hindi guide24 की Website मे कुछ नया आर्टिकल लेकर आये है
और इस आर्टिकल में  हम बात करेगे की बारकोड रीडर क्या होता है और बारकोड रीडर की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको देने वाले है तो चलिए जानते है की बारकोड रीडर क्या है?

बारकोड रीडर क्या है ? What is Barcode Reader
जब आप  बाजार से कोई सामान खरीदने जाते है तो आपने देखा होगा कि जब आप कैश काउंटर पर जाते हैं तो वह  पर एक मशीन द्वारा आपके सामान को स्कैन किया जाता है जिससे उसकी बिलिंग होती है यह मशीन बारकोड रीडर (Barcode Reader) होती है और उस सामान पर जो काली सीधी लाइन होती हैं उन्हें बारकोड (Barcode) कहते हैं तो आइए जानते हैं क्या होता है बारकोड रीडर (Barcode Reader) और यह बारकोड कैसे काम करता है-


  •  What is Barcode Reader-

बारकोड (Barcode) एक विशेष प्रकार का कोड होता है जिसमें पतली और मोटी लाइनों की एक सीरीज होती है इन लाइनों को बार कहा जाता है और इसकी जो कोडिंग होती है या पहचान होती है वह लाइन की लंबाई से नहीं लाइन की मोटाई से होती है और उनके बीच के अंतर से होती है इस विधि को एकबिमिय (1 dimensional Barcodes) यानि 1D बारकोड कह सकते हैं। बारकोड (Barcode) को प्रकाशीय स्‍कैनर (Optical Scanners) की सहायता सेे पढ़ा जा सकता है जिन्हें बारकोड रीडर (Barcode Reader) कहते हैं। बारकोड रीडर (Barcode Reader) में एक लेजर बीम लगी होती है जो लाइन और स्पेस में रिलेशंस के द्वारा कोड को डिजिटल डाटा में बदल देती है और इसे कंप्यूटर को भेज दिया जाता है और इससे ये स्कैन किया जाता है 


बारकोड मुख्य रूप से 5 हिस्से में बाटा होता है -
  1. वाइट जोन 
  2. स्टार्ट जोन
  3. करैक्टर
  4. डाटा करैक्टर 
  5. स्टॉक कैरेक्टर

बारकोड (Barcode) अब अन्य पैटर्नों में भी बनाये जाते हैं जिनमें वर्गों, बिन्दुओं आदि का प्रयोग किया जाता है। इसे द्विबिमीय बारकोड (2 dimensional barcodes) या 2D Barcode कह सकते हैं। 2D Barcode का उदाहरण क्यूआर कोड (QR code) है कोरियर सेवा हो या रिटेल बाजार सभी जगह बारकोड का प्रयोग अब आम हो गया है। इतना ही नहीं पहचान के लिए ‘आधार’ कार्ड में बारकोड का इस्तेमाल हो रहा है। और इससे आसानी से बारकोड को स्कैन करके यूजर की सारी जानकारी मिल जाती है,

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बारकोडक्या है और यह कैसे काम करता है की पूरी जानकारी दे है अगर आपको यह जानकारी से related कोई सवाल है तो आप कमेंट्स के through हमे जरुर बताये और इस जानकारी को social साइट्स पर शेयर जरुर करे,


कोई टिप्पणी नहीं