How to Check Your Name Online in the Voter List - वोटर लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करे

Share:


हेल्लो दोस्तों हर बार कि तरह इस बार भी हम आपके लिए Hindi guide24 की Website मे कुछ नया आर्टिकल और इस बार हम जानेगे की 'How to check your name online in the voter list' वोटर लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करे और पता करे की वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं क्योकि वोटर लिस्‍ट कई काम आती है, चुनाव आयोग  द्वारा चुनाव की तारीख तय कर दी गयी हैं, अगर आप भी इस बार 18 वर्ष के हुए हैं और जानना चाहते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्‍ट में है या नहीं तो यह बहुत आसान है आप वोटर लिस्‍ट में अपना नाम ऑनलाइन चैक कर सकते हैं और वोटर लिस्‍ट का प्रिंट भी ले सकते हैं आईये जानते हैं वोटर लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करे-

How to check your name online in the voter list - वोटर लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करे-


सबसे पहले ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम सर्च करने के लिये आपको जाना होगा  Electoralsearch.in पर जाये और यहाँ पर आपको एक सिंपल फॉर्म दिखाई देगा 

  1. यहॉ पर आपको दो आप्‍शन दिखाई देंगे - 
    • Search by Details - यदि आपको  वोटर आई डी नंबर नहीं पता तो इसे यूज करें  
    • Search by EPIC No - यदि आपको वोटर आई डी नंबर पता है तो इसे यूज करें 

  • दि आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप Search by Details पर क्लिक करें
  • अपना नाम एंटर करें लेकिन ध्‍यान रखें पूरे नाम "RAHUL Sharma" के बजाय "Rahul" टाइप करें, साथ ही पिता या पति के नाम में भी इसी प्रकार नाम टाइप करें ।
  • इसके बाद यदि आपको अपनी जन्‍मतिथि पता है तो जन्‍मतिथि/DOB रेडियो बटन पर क्लिक करें और यदि आपको जन्‍मतिथि नहीं पता है तो उम्र रेडियो बटन पर क्लिक करें और अपनी उम्र भर दें। 
  • इसके बाद राज्य(State), जिला(District) और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Assembly Constituency) को सलेक्‍ट करेंं। इसके अलावा आप मैप का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैंं।
  • अब नीचे दिये गये कैप्‍चा कोड को सही सही भरें और Search बटन पर क्लिक करें। 
  • अगर आपका नाम वोटर लिस्‍ट में दर्ज होगा तो आपको नीचे मतदाता सूचना/Voter Information का लिंक दे दिया जायेगा। जिसमें मतदान केंद्रआदि संबधी सभी सूचनायें वह से आपको मिल जायेंंगी। और अगर आपका नाम नहीं है तो error show होगा,
तो दोस्तों इस आर्टिकल हमने आपको बताया है की आप Online घर बैठे अपने  वोटर लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है अगर आपके इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट करे पुच्छ सकते है और इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सब लोग वोटर लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक सके,



कोई टिप्पणी नहीं