32 बिट और 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? 32 बिट 64 बिट विंडोज में क्या अंतर है? और कैसे चुनाव करे?

Share:

अधिकांश नए प्रोसेसर आज 64 बिट आर्किटेक्चर पर आधारित है और 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करते है, विंडो10, विंडो8, विंडो7, विंडो विस्टा के अधिकाश वर्शन 64 बिट में उपलब्द है, और विंडो के सभी वर्शन xp से विंडो 10 तक 32 बिट में उपलब्ध है


जब हमे 32 बिट और 64 बिट विंडो के बीच चयन करना बढता है तो कइयों को पता नहीं होता है इनके बीच अंतर क्या है Difference क्या है क्योकि माइक्रोसॉफ्ट विंडो कई प्रकार में आता है जिनके फीचर के डिफरेंस मुश्किल से दिखाई देते है, और जब हमे अपने कंप्यूटर के लिए चयन करना होता है तो चयन करते समय कुछ खास बातो का ध्यान रखना चाहिए-

32 बिट और 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है

कंप्यूटर दुनिया में 32 बिट और 64 बिट विंडो सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, ऑपरेशन सिस्टम, ड्राईवर, सॉफ्टवेर प्रोग्राम इत्यादि के टाइप को रेफ़र करता है जो विषेश अर्केतेर का उपयोग करते है,
चाहे आपका कंप्यूटर 32 बिट या 64 बिट प्रोसेसर( जिसे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट CPU भी कहा जाता है) पर निर्भर करता है या नहीं पहले अधिकांस कंप्यूटर प्रोसेसर इन दो श्रेणियों में आते थे और इन दोनों डिफरेंस को सझने के लिए आपको Binary में समझना होगा जिसमे प्रति स्थान दस अंक है, n=बाइनरी में केवल 0 या 1 है,
इस प्रकार 32 बिट नंबर में 2“32 एड्रेस है या 4294 967296 है इसके विपरीत 64 बिट नंबर की छमता  2“64 है या 18,446,744, 073,551, 616 है, लगभग 18 बिलियन गीगाबाइट की तुलना me अंतर दिखता है
32 बिट प्रोसेसर और 64 बिट प्रोसेसर के बिच एक बड़ा अंतर है की वह मैक्सिमम रेम को सपोर्ट करना और 32 बिट कंप्यूटर अधिकतम 4 जीबी मेमोरी को सपोर्ट करता है, जबकि 64 बिट कंप्यूटर 4 जीबी से अधिक मेमोरी को सुपोर्ट करता है,
इसलिए यदि आपके पीसी में 4 जीबी रेम इंस्टाल है, लेकिन आपकी OS 32 बिट है, तो उसमे केवल 3 जीबी ही डिटेक्ट होगी,
ग्राफिक डिजाईन, विडियो एडिटिंग और ऑडियो एडिटिंग में उपयोग किये जाने वाले सॉफ्टवेर प्रोग्राम के लिए फीचर महत्वपूर्ण है क्योकि इन प्रोग्राम के लिए मेमोरी की आवशयकता  होती है,
आपने अपने कंप्यूटर कभी सॉफ्टवेर डाउनलोड करे होगे वहा आपको 64 बिट और 32 बिट दोनों के डाउनलोड करने का आप्शन दिए जाते है या देखे जाते है क्योकि दोंनो अलग अलग सिस्टम के लिए प्रोग्राम किये गए है,
32 बिट हार्डवेयर और सॉफ्टवेर को अक्सर x86 या x86-32 के रूप में जाना जाता है और 64- बिट हार्डवेयर और सॉफ्टवेर को अक्सर x64 या x86- 64 के रूप में जाना जाता है, 64 बिट और 32 ऑपरेटिंग सिस्टम
अधिकांश नए प्रोसेसर आज 64 बिट आर्किटेक्चर पर आधारित है और 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करते है, विंडो10, विंडो8, विंडो7, विंडो विस्टा के अधिकाश वर्शन 64 बिट में उपलब्द है, और विंडो के सभी वर्शन xp से विंडो 10 तक 32 बिट में उपलब्ध है


यदि आप 64 बिट प्रोसेसर का उपयोग कर रहे है तो आपका इसका लाभ उठाने के लिए विंडो के 64 बिट वर्शन का उपयोग करने की भी आवश्यकता होगी  क्योकि 32 बिट वर्शन 64 बिट प्रोसेसर पर काम करते है इसलिए अगर आप 32 बिट वर्शन पर 64 बिट वर्शन इंस्टाल करना चाहे तो नहीं कर सकते,

32 बिट और 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? 32 बिट 64 बिट विंडोज में क्या अंतर है
विंडोज में दो मैन Difference है पहला यह है की विन्डो का 32 बिट वर्शन केवल 4GB रैम डालते है तो आप वास्तव में 4GB से अधिक का उपयोग नहीं कर सकते है,
दूसरा Difference प्रोग्राम फाइल फोल्डर विन्डो के 32 बिट वर्शन पर आप्स केवल प्रोग्राम files में इंस्टाल होगे लेकिन 64 बिट सिस्टम में एक अतिरिक्त प्रोग्राम file x86 फोल्डर बनता है ऐसा इसलिए है क्योकि 32 बिट आर्किटेक्चर के लिए सॉफ्टवेयर बनाना 64 बिट सिस्टम के लिए इसे बनाने से काफी अलग है,
my computer पर राईट क्लिक करे और प्रॉपर्टी में जाए वाहा आपको सिस्टम टाइप के सामने अपना cpu 64 बिट है या 32 बिट है यह भी आपको मिल जायेगा, तो कैसा लगा आपको ये आर्टिकल कमेंट्स करके जरुर बताये

कैसे चुनाव करे- यह जानना काफी आसान है की आपका विंडो 32 बिट है या 64 बिट का है यह चेक करने के लिए आपको this pc या my computer पर राईट क्लिक करे और प्रॉपर्टी में जाए वाहा आपको सिस्टम टाइप के सामने अपना cpu 64 बिट है या 32 बिट है यह भी आपको मिल जायेगा, तो कैसा लगा आपको ये आर्टिकल कमेंट्स करके जरुर बताये

इस आर्टिकल में आपको हमने 32 बिट विंडोज 64 बिट विंडोज में अंतर क्या है और ये क्या है और कैसे आप इसका चुनाव कैसे कर सकते है और विंडो 32 और 64 विंडो के बीच क्या क्या Difference है इसके बारे me पूरी जानकारी हिंदी में दी है, इस जानकारी की ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे

कोई टिप्पणी नहीं