Algorithm क्या है? अल्गोरिथम कैसे लिखे पूरी जानकारी हिंदी में

Share:
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में प्रोग्राम बनाने से पहले अल्गोरिथम बनाना होता है आपको अल्गोरिथम के बारे me पता होना चाहिए की अल्गोरिथम क्या है ?

 प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में प्रोग्राम बनाने से पहले अल्गोरिथम बनाना होता है आपको अल्गोरिथम के बारे me पता होना चाहिए की अल्गोरिथम क्या है ? और अल्गोरिथम का क्या use है, ये जानने के लिए हम आपको एक उधाहरण दे कर समझाने का प्रयास करते है, जब हम कोई भी काम रोजाना जिन्दगी में करते है चाहे वो इंटरनेट की दुनिया में ही क्यों न हो, कुछ भी काम करने से पहले हम सोचते है की हमे कोन कोन से स्टेप  फॉलो करने चाहिए और क्या क्या नहीं बिलकुल Same प्रोसेस अल्गोरिथम का है तो चलिए डिटेल me जानते है की अल्गोरिथम क्या है.

What is Algorithm in Hindi? अल्गोरिथम क्या है ?

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में  प्रोग्राम लिखने से पहले उस प्रोग्राम का  Algorithm लिखा जाता है की प्रोग्राम को कैसे डिजाईन किया जाये, Algorithm  किसी पर्टिकुलर प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए जो भी स्टेप्स Define किये जाते है उन्हें Algorithm  कहते है आईये एक उदहारण  के थ्रू समझते है 

अल्गोरिथम उदहारण

मान लीजिये अगर आपको कोई भी कॉल करना है तो इसके लिए अल्गोरिथम  क्या होगा, कॉल करने के लिए आपको जो भी step by step लिखना पड़ेगा यही अल्गोरिथम  कहलाता है तो चलिए जानते है की अल्गोरिथम  कैसे बनाये  



Step 1:  सबसे पहले मोबाइल का लॉक खोलेगे 
Step 2: अब डायल या फिर फ़ोन नंबर को ओपन करेगे 
Step 3: फ़ोन नंबर डायल करेगे 
Step 4: अब कॉल होगी और बात होगी 

तो आपने देखा की किसी यूजर को कॉल करने के लिए यही step फॉलो करने पड़ते है तभी आप किसी को कॉल कर सकते है यही अल्गोरिथम कहलाता है. तो ये एक एक्साम्प्ल है आइये अब हम रियल एक्साम्ल लेते है की भी दो नंबर को Add कैसे करे अल्गोरिथम  के द्वारा.



अल्गोरिथम  कैसे लिखे 

Step 1: स्टार्ट 
Step 2: दो नंबर ले A और B
Step 3: अब दोनों को जोड़ दे और इसे किसी Sum value में स्टोर कर दे 
Step 4: अब रिजल्ट शो करें
Step 5: स्टॉप

तो ये एक एक्साम्ल है की आप किसी दो नंबर को  जोड़ सकते है और आप इस तरह   अल्गोरिथम  लिख सकते है 

 advantage of algorithm in hindi? अल्गोरिथम  लिखने के क्या फायदे है-
  • अल्गोरिथम में किसी भी प्रॉब्लम का सलूशन आपको स्टेप by स्टेप मिलेगी जिससे समझने में आसानी होगी.
  • आप आसानी से  अल्गोरिथम  को फ्लो चार्ट me कन्वर्ट कर सकते है और इसके बाद आप इसे किसी भी प्रोग्रामिंग में कन्वर्ट कर सकते है 
अगर हमारे द्वारा दी जानकारी आपको अच्छी लगे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे


कोई टिप्पणी नहीं