कंप्यूटर की विशेषता क्या हैं? Characteristic of Computer

Share:

कंप्यूटर की विशेषता क्या हैं? Characteristic of Computer


कंप्यूटर अपनी विशेषताओ के कारण मानव जीवन का अभिन्न अंग बन गया है आज हर जगह कंप्यूटर का use किया जाता है हर कोई व्यक्ति अपने हिसाब से कंप्यूटर का use कही न कही जरुर करता है,

कंप्यूटर अपनी विशेषताओ के कारण मानव जीवन का अभिन्न अंग बन गया है आज हर जगह कंप्यूटर का use किया जाता है हर कोई व्यक्ति अपने हिसाब से कंप्यूटर का use कही न कही जरुर करता है, और आज हर फील्ड में कंप्यूटर use किया जाता है कंप्यूटर की अनेको विशेषता होती है इसलिए आईये जानते है कंप्यूटर की विशेषता क्या है – Features of Computer in Hindi

कंप्यूटर की विशेषता – Features of Computer
  •         गति (Speed)

जहा आपको एक छोटी सी कैलकुलेशन करने में समय लगता है वही कंप्यूटर से बड़ी से बड़ी कैलकुलेशन सेकंड से भी कम समय में कर लेता है, यह गति उसे प्रोसेसर से प्रदान होती है और कंप्यूटर की गति को प्रति सेकंड, प्रति मिलिसेकांड्स, प्रति नेनोसेकांड्स में आकी जाती है

  •      सटीकता (Accuracy)

कंप्यूटर पूरी सटीकता “Accuracy” के साथ काम करता है इसलिए कंप्यूटर द्वारा कभी कोई गलती नहीं की जा सकती कंप्यूटर हमेशा सही परिणाम देता है, क्योकि कंप्यूटर तो हमारे द्वारा बनाये गये प्रोग्राम द्वारा निर्देश का पालन करके हमे सही परिणाम देता है
  •            स्वचलित (Automation)

कंप्यूटर को एक बार निर्देश देने पर जब तक की कार्य पूरा नहीं हो जाता वह स्वचलित (Automation) रूप से बिना रुके कार्य करता रहता है जैसे की जब कंप्यूटर से प्रिंटर को 100 पेज की कमांड देते है तो वह 100 पेज प्रिंट करने के बाद ही रुकेगा, इन सभी काम को पूरा करने के लिए निर्देश मिलते है और कंप्यूटर उन्ही के आधार पर कार्य को पूरा करता है
  •         भण्डारण छमता (Permanent Storage)

कंप्यूटर में प्रयुक्त मेमोरी को डाटा, सुचना और निर्देशों के भंडार के लिए use किया जाता है, क्योकि कंप्यूटर में इनफार्मेशन इलेक्ट्रिक तरीके से स्टोरेज की जाती है इसलिए कंप्यूटर की भण्डारण छमता बहुत ज्यादा होती है

  •         विशाल भंडारण छमता (Large Storage Capacity)

कंप्यूटर के एक्सटर्नल और इंटरनल जैसे हार्डडिस्क, फ्लोपी डिस्क, सीडी रोम, में अनलिमिटेड डाटा और सूचनाओ का संग्रहण किया जा सकता है इसलिए कंप्यूटर में लार्ज स्टोरेज होती है
  •   भंडारित सूचना को तीव्रता से प्राप्त करना (Fast Retrieval)

कंप्यूटर प्रयोग द्वारा कुछ ही सेकंड में भंडारित सूचनाओ में से आवश्यक सूचनाओ को प्राप्त किया जा सकता है
  •       विविधता (Versatility)

कंप्यूटर की सहायता से विभिन्न प्रकार के कार्य किये जा सकते है और पुराने समय के कंप्यूटर में अलग अलग तरह के करने की छमता है
  •       निर्णय लेने की छमता (Quick Decision)

कंप्यूटर परिस्तिथिया का विशलेषण पूर्व में दिए गए निर्देश के आधार पर तीव्र निर्णय की छमता से करता है
·       पुनरावृति (Repetition)
कंप्यूटर को आदेश दे कर एक ही तरह कार्य बार बार विसनीयता और तीव्रता से कराये जा सकते है
  •       स्फूर्ति (Agility)

कंप्यूटर को एक मशीन होने के कारण मानवीय रहित है, इसे कभी थकान तथा बोरियत महसूस नहीं होती है और हर बार समान छमता से यह काम करता है
  •         गोपनीयता (Secrecy)

कंप्यूटर के प्रयोग द्वारा किसी काम को गोपनीय बनाया जा सकता है, कंप्यूटर में पासवर्ड लगाकर डाटा को सुरचित रख सकते है
  •        कार्य की एकरूपता (Uniformity of Work)

बार बार तथा लगातार एक ही काम को करने के बावजूद कंप्यूटर के कार्य की गुणवता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है,

तो ये थी कंप्यूटर की विशेषता Characteristic of Computer अगर आपको यह आर्टिकल पसंद और जानकारी अच्छी लगे तो इस जानकारी को आपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और हमे कमेंट करके जरुर बताये 






कोई टिप्पणी नहीं