C Programming Language क्या है ? History Of C Programming Langauge

Share:
C प्रोग्रामिंग language वह Langauge है  जो की System और  Application Software Create करने के काम आती है और Structured प्रोग्राम्मिंग को support करती है |


हैलो दोस्तों Hindiguide24  में आपका फिर से  स्वागत है। आज हम आपको बताने जा रहे है जा रहे है की 
C programming language क्या है क्योकि जो स्टूडेंट्स IT से रिलेटेड पढाई कर रहे है उनके लिए यह जानना बहुत ही जरुरी है की C प्रोग्रामिंग क्या है इसलिए इस लेख में हम जानेगे की C प्रोग्रामिंग क्या है और इसके साथ हिस्ट्री ऑफ़ c प्रोग्रामिंग और अगर आप c प्रोग्रामिंग सीखना चाहते है तो इस लेख को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़े क्योकि जिस लेख को आप पूरा पढते है वो जल्दी समझ में आ जाती है तो चलिए स्टार्ट करते है 


C Programming Language क्या है 
 C प्रोग्रामिंग language वह Langauge है  जो की System और  Application Software Create करने के काम आती है और Structured प्रोग्राम्मिंग को support करती है, C language बहुत पुरानी होने के बावजूद इसकी Efficiency, Structure और बढ़िया Control की वजह से अभी भी बहुत ज्यादा use मे आती है | C language को 1972 मे Dennis M. Ritchie ने Bell Telephone Laboratories मे UNIX operating system develop करने के लिए बनायीं था | आज के समय मे ये बहुत popular होने की वजह से इसको जावा से compare किया जाता है, जावा जो की equally popular and most widely काम मे आने वाली और software programmers की पहली पसंद की प्रोग्रामिंग language है | C को इस प्रकार design किया गया है की यह operating systems के साथ साथ supercomputers से लेकर embedded systems के different application software बनाने के लिए best suiteble प्रोग्रामिंग language है, क्योकि c प्रोग्रामिंग से बनाये गए एप्लीकेशन काफी powerfull होते है,

C प्रोग्राम मे बने हुए किसी भी Program को रन करने के लिए एक compiler की जरुरत होती है | Compiler source code (code जो की एक Programmer लिखता है) को object code  मे convert करके executable file बनाने का काम करता है | बहुत से vendors के C compilers majority of existing computer architectures और operating systems के लिए available है | C language को American National Standards Institute (ANSI) and International Organization for Standardization (ISO) ने Programming language के standardized के रूप मे अपनाया है |

नीचे कुछ examples दिए गए है जिनसे आप समझ सकते है की C प्रोग्रामिंग को कहाँ कहाँ प्रयोग किया जाता है – Use of c programming
  1. Operating system development
  2. Database systems
  3. Graphics packages and OS drivers
  4. Word processors
  5. Interpreters
  6. Spreadsheets
  7. Compilers and Assemblers
  8. Application Development
C प्रोग्रामिंग के बारे मे कुछ खास बाते जो आपको जरुर पता होनी चाहिए –
  1. C प्रोग्रामिंग Language एक Structure Oriented Programming Language है |
  2. C को Bell Laboratories मे 1972 मे Dennis Ritchie ने develop किया था |
  3. C प्रोग्रामिंग Language के features को earlier language called “B” से लिया गया था |
  4. C language को UNIX Operating System बनाने के लिए implement किया गया था |
  5. C प्रोग्रामिंग middle level प्रोग्रामिंग language है |
  6. Windows, Unix, Linux को C प्रोग्रामिंग language मे डेवेलोप किया गया था |
  7. C को Assembly language मे लिखा गया है |
 C प्रोग्रामिंग Language के Main Features Memory के low-level तक एक्सेस होना, keywords का बहुत Simple होना और बिलकुल English जैसी भाषा के syntax होना है जो की इसको Easy to Use or Understand बनाते है | C प्रोग्रामिंग के बाद मे develop होने वाली लगभग सभी प्रोग्रामिंग languages C से inspire थी और उन्होंने C के syntax and features को directly या इंदिरेक्टली अपनाया | जैसे की Java, PHP, JavaScript आदि दूसरी प्रोग्रामिंग Language  C पर ही based है और उन्हें C प्रोग्रामिंग की हेल्प से Create किया गया है,

हम आशा करते है आपको C प्रोग्रामिंग रिलेटेड कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हम आपकी सहायता करने की कोशिश जरुर करेगे |
अगर आपको हमारी आज लेख पसंद आया है तो आप Comment Box में Comment करके भी हमे बता सकते है और इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट HindiGuide24 की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके| और ज्यादा से ज्यादा  इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे  

कोई टिप्पणी नहीं