हेल्लो ! सबसे पहले आपका स्वागत है Hindi Guide
के इस लेख में इस में हम जानेगे की html क्या है और इससे हम क्या कर सकते है |
क्योकि अगर आप वेब डिजाइनिंग सीखना चाहते है तो आपको सबसे पहले html को सीखना बहुत
जरुरी है इसलिए आप इस लेख को पूरा पढ़े, इस लेख में आप html का बेसिक जानेगे
HTML क्या है
HTML का पूरा नाम
“Hyper Text Markup Langauge” है और यह एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है | जिसके
द्वारा वेब पेज को बानाने और स्क्रीन पर Display करने के लिए टैग्स का प्रयोग किया
जाता है Html कोड को किसी भी टेक्स्ट एडिटर जैसे NotPade में लिखा जा सकता है और
जिसमे लिखे गए कोड का आउटपुट देखने के लिए वेब ब्राउज़र का प्रयोग किया जाता है,
क्योकि Html में लिखे कोड को इंस्टाल करने की कोई जरुरत नहीं पढ़ती इसलिए आप फाइल
को डेस्कटॉप में सेव करते वक्त filename.Html सेव करे और file को किसी भी वेब
ब्राउज़र में ओपन करके आउटपुट देख सकते है |
Html के द्वारा हम विभिन्न प्रकार के डॉक्यूमेंट
और टेक्स्ट को आपस में जोड़ सकते है और विभिन्न इमेज इमेज भी लगा सकते है| html
लैंग्वेज बहुत ही पुरानी लैंग्वेज है वेब डिजाइनिंग के लिए इसलिए इस प्रोग्रामिंग
लैंग्वेज को सीखना बहुत है जो वेब डिजाइनिंग सीखना चाहते है उनके लिए ये एक बेसिक
लैंग्वेज है| उधाहरण के लिए यदि किसी कंपनी के वेबसाइट का एड्रेस
http://www.ourcompanyname.com है तो इसका मतलब है की यह वर्ड वेब का हिस्सा है
और html प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जा रहा है और .com यह बताता है की यह वेबसाइट
कमर्शियल प्रयोग के लिए है यह पूरा एड्रेस Url कहलाता है|
html= Hyper Text Markup Langauge
URL= Uniform resource Locator(वेबसाइट का एड्रेस)
WWW= World Wide Web
html,url,www को मिलाकर एक सम्पूर्ण वेब एड्रेस
बनता है, तो आपने अब तक पढ़ा है की html क्या है और html की बेसिक के बारे में जाना
है हम आपको next लेख में इन तीनो html url और www के बारे में विश्तार से बताएगे,
और इसके साथ ही html के बारे फुल लेख मिलेगे |
इसलिए इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर शेयर और
फेसबुक पर शेयर करे और अगर आप चाहते है की हम आपको अपने लेटेस्ट आर्टिकल के
नोटीफ़ीकेसन डायरेक्ट आपके ईमेल में भेज दे तो आप हमारी साईट को फॉलो और
subscribe जरुर करे
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें