नमस्ते मित्रों! Hindi Guide24 में आज हम आपको एक बहुत ही अच्छे लेख के बारे में बताएँगे जिसका नाम है- KYC! क्या है और kyc से जुडी सारी जानकारी हिंदी में क्योकि KYC का नाम तो आप सब ने सुना होगा क्योंकि आज बैंक में खाता खोलने के अलावा लोन लेने, लॉकर लेने, Credit Card बनवाने, Mutual Fund खरीदने और जमा कराने, पोस्ट ऑफिस तथा बीमा आदि लेने पर KYC फॉर्म भरने की आवश्यकता पड़ती है, इन सबके अलावा अगर आप कोई सिम Card लेते है तो भी आपको अब KYC कराना जरुरी है, बैंक में लेनदेन के लिए खाता खुलवाने के लिए KYC फॉर्म भरना अनिवार्य है भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा सभी बैंकों के लिए ग्राहकों से KYC फार्म भरवाना अनिवार्य किया गया है|इसलिए आज हम आपको इस लेख में kyc के बारे ने पूरी जानकारी दे रहे है | और KYC के बारे में जानने के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़े-
KYC क्या है ?
KYC वित्तिय क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय Term है जो आज की दुनिया में बहुत जरुरी साबित हो रही है, KYC का इस्तेमाल वित्तिय संस्थाएँ (Financial Institutions) अपने ग्राहक की पहचान सत्यापित (Identity Verified) करने के लिए करती है| ताकि वह अपने ग्राहकों की पहचान आसानी से कर सके
बैंक, बीमा कम्पनी आदि संस्थाएँ ग्राहकों को अपनी सेवाएँ देने से पहले उसकी पहचान (Verification) करना चाहती है, इस प्रक्रिया के लिए ये संस्थाएँ KYC का इस्तेमाल करती है, KYC के द्वारा ये ग्राहक की पहचान (Id Verification) और उसका पता (Address Verification) का सत्यापन करती है| KYC कस्टमर्स के बारे में जानकारी अपडेट करने की एक सिंपल और सामान्य प्रक्रिया है। KYC Process के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोई व्यक्ति कहीं बैंकिंग सेवाओं का दुरुपयोग या गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है, और KYC Process द्वारा व्यक्ति और उसकी पहचान सुनिश्चित होती है, और वित्तिय संस्थाएँ इस बात से आश्वस्त हो जाती हैं कि के आवेदक द्वारा जो भी दस्तावेज दिये गये हैं, वे सही हैं। या गलत
KYC का हिंदी में मतलब – “अपने ग्राहक को जानें” होता है|
KYC Document List
अब आप सोच रहे होंगे की ये KYC Documents क्या होता है तो हम बताते है, KYC Documents वो Documents होते है जिससें आपकी पहचान होती है| और आपको KYC कराते टाइम दिखाना पड़ता है KYC Document में आपका पहचान पत्र, आपका पता, और आपका एक नवीनतम फ़ोटो आता है,भारत सरकार ने व्यक्ति की पहचान लिए कई प्रकार के दस्तावेजों को KYC के लिए मान्य किया है जैसे की –
- पासपोर्ट (Passport)
- मतदाता पहचान पत्र (Voter’s Identity Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
KYC Verification के लिए भारत सरकार ने आधार कार्ड को KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज माना है, लेकिन आप Pan Card, Driving License, बिजली का बिल, परिवार राशन कार्ड आदि Documents से भी अपना KYC Verification करा सकते है|
KYC Process हिंदी में जाने
KYC एक Process है जो बैंक और वित्तीय संस्था और हमारे हित के लिए जरुरी है, KYC Process करके जालसाजी और धोखाघड़ी को रोका जा सकता है. आइये जानते है KYC क्यों जरुरी है आपके लिए
KYC क्यों जरुरी है
बैंको और वित्तीय संस्थाओं के लिए KYC बहुत जरुरी हो गया है, बैंको और वित्तीय संस्थाओं के लिए KYC का बहुत महत्व हैं, क्योंकि KYC के द्वारा व्यक्ति के आवेदन और उसकी पहचान को सुनिश्चित कर लिया जाता हैं, बैंक और वित्तीय संस्था इस बात को लेकर संतुष्ट हो जाते हैं कि जिस व्यक्ति द्वारा जो भी दस्तावेज दिए गए हैं, वे सब वास्तविक हैं। इसलिए KYC सभी के लिए बहुत ही जरुरी है
KYC वित्तिय क्षेत्र की एक ऐसी Term है जिससे आवेदक की पहचान हो जाती हैं, और वित्तिय संस्थाएँ इस बात से संतुष्ट हो जाती हैं कि आवेदक द्वारा जो भी दस्तावेज दिये गये हैं, वे सही हैं और भारत सरकार द्वारा प्रमाणित है|
KYC के द्वारा आज पूरी दुनिया में चोर की पहचान करना, धोकाधड़ी करना, मनी लॉन्ड्रिंग साथ ही साथ और भी बहुत सारी चीजों पर रोक लगाना आसान हो गया है| इसलिए सभी जगह KYC बहुत जरुरी है| इसलिए आप भी अपना KYC करा ले |
हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया है KYC क्या है-KYC से जुडी सारी जानकारी हिंदी में उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही और Update जानकारी बताई है, जो आपके लिए महत्वपूर्ण और जरुरी है
हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगे
अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई है तो आप Comment Box में Comment करके भी हमे बता सकते है और इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट HindiGuide24 की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके| और कम से कम इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें