सबसे पहले तो आपका हमारे Career Tips के इस लेख
में स्वागत है, दोस्तों हर किसी की लाइफ एक वक्त ऐसा आता जब उसे अपने करियर का
चुनाव करना होता है पर सही करियर के लिए सही और उचित Guidance की आवश्यकता होती है
जो हर किसी के लिए बहुत जरुरी है क्योकि कभी हम सोचते है की अंकल जी के बेटे की
आर्मी में लग गई है या फिर IIT कर के विदेश में जॉब करके खूब पैसे कमाऊ ये शायद आप
के कभी न कभी जरुर सोचा होगा, बेहतर करियर के लिए कभी कभी पेरेंट्स का भी दबाव
होता है की उनका बच्चा उनकी पसंद से ही अपना करियर का चुनाव करे, लेकिन ऐसे
पेरेंट्स से हमारा निवेदन है की अअपने बच्चे की रूचि के अनुसार उससे आपने करियर
चुनने में मार्गदर्शन करे न की उस पर दबाव डाले क्योकि हम ऐसे समय में जी रहे है
जहा आपका ध्यान भटकाने वाली कई चीजे है |
पर परेशान या घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि
अगर आप आगे बताए गए 5 बातो को Follow करते या ध्यान में रखकर अपने Career को प्लान
करते है तो अपने लिए एक अच्छा और सूटेबल करियर चुनने में जरुर सफल हो सकते है तो
चलिए जानते है वो कोन सी 5 बाते है,
आपको अपने करियर को पेर्फेक्ट्ली प्लान करने के
लिए आपको 5 effective steps उठाने होगे:
1.
खुद का
मूल्यांकन करे
सबसे पहला और
सबसे महत्वपूर्ण बात की आप सही करियर का चुनाव
करने से पूर्व आप अपने रूचि(Skills) और atitude के बारे में अच्छे से जान ले
क्योकि असके बाद ही आप सही decision ले सकते है की आपके लिए क्या सही है और क्या
गलत इसलिए सबसे पहले आप खुद का
मूल्यांकन कर ले.
2.
लक्ष्य निर्धारण
आप अपने करियर में क्या क्या चाहते है
इस बात को समझना बहुत जरुरी है, इसलिए सबसे पहले खुद से पूछे की आप 5 साल के बाद
खुद को कहा देखना चाहते है |
3.
लक्ष्य के प्रति समर्पित
प्राप्ति
की राह में यदि आपको लगता है की कही पर आप उलझन में है तो आप किसी करियर काउंसलर
से या अनुभवी लोगो से बात करना अच्छा रहेगा लेकिन जिन पर आप विश्वास करते है,
इंटरनेट पर भी इस बारे में आप Reserch कर सकते है इससे आपको अपने मजबूत पच्छो को
समझने और उसके अनुरूप करियर का चुनाव करने में मदद मिलेगी |
4.
के लिए कार्य करना
बनाना
बहुत आसान है लेकिन उसकी सार्थकता तभी मानी जाएगी जब आप इसको हासिल करने के लिए
योजना बनाते है, आप हमेशा एक बात याद रखे की आपके लक्ष्य को हासिल करने की योजना
आपको खुद बनानी होगी इसमें दूसरा कोई मदद नहीं कर सकता है और अगर आपने दुसरो से
मदद ले भी ली है तो भी आपको इस काम को खुद ही करना होगा, इसलिए सुने सबकी पर करे
अपने मनऔर रुचियों के आधार पर ही करे
5.
जरुरत पड़ने पर बदलाव
अपने
करियर का चुनाव करने के बावजूद नए अवसरो पर आपनी नज़र बनाये रखे ताकि कोई भी अच्छा
अवसर चुकने न पाए और साथ में त्याग करने के लिए भी तैयार रहे क्योकि यह जरुरी नहीं
की आप जो चाहते है वो आपको हासिल हो ही जाये इसलिए जितना ज्यादा हो सके आप कोशिस
करते रहे | कही- कही
आपको समझोते भी करने पड सकते है पर इसका अर्थ यह नहीं कि आप थोड़ी सी परेशानी से
घबराये नहीं बल्कि अपने आप को और भी ज्यादा अपडेट करे ताकि आगे जाकर आपको अच्छे
परिणाम मिले |
अंत
हम आपसे एक ही बात कहना चाहेगे की आप खुद पर विश्वास रखे, जिन्दगी में आगे बढने के
लिए बेहद जरुरी है क्योकि खुद पर विश्वास रखने वाले लोग आपने हर एक लक्ष्य में
बेहतर कर पाते है |
“Anyone who has never made a mistake
has never tried anything new”
नोट: दोस्तों
अगर आपको “Career Tips” पर यह लेख अच्छा लगा तो तो इसे Share जरुर करे और हा हमारा
free Email Subscribe कर ले ताकि हम आपको Future आर्टिकल सीधे Inbox में भेज सके |
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें