हेल्लो दोस्तों ! आपका हमारी साइट “HindiGuide24”
में स्वागत है दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेगे की HTTP क्या है और इसका फुल
फॉर्म क्या है और इसके साथ यह भी जानेगे की http का इतिहास क्या है इसकी पूरी
जानकारी सरल भाषा हिंदी में तो चलिए स्टार्ट करते है –
दोस्तों जब भी आप इंटरनेट पर Surfing करते समय
Internet ब्राउज़र के Address बार में कीबी website के Address को टाइप करते है तो
हमे http://” ये वर्ड दिखाई देता है, क्या आप जानते है की ये क्या होता है और अगर
नहीं तो कोई बात नहीं आज हम आपको http की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले
है और http के बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |
HTTP क्या है?
http का मतलब है “Hyper Text Transfer Protocol” ये TLS(Transport
Layer Security) और SSL के द्वारा Encrypt किया गया ब्राउज़र और वेबसाइट के बीच में
Communications प्रस्थापित करने के लिए Use क्या गया एक सिक्योर version है |
Basically ये http version जो की “Online Financial Transaction
Website” के लिए उसे किया जाता है, जहा पर यूजर Money Transfer,Online Banking,Online
Shopping जैसी सुविधाओ का लाभ उठाते है,
HTTP का फुल फॉर्म
HTTP का फुल फॉर्म “Hyper Text Transfer protocol” है,
HTTP का इतिहास (History):
HTTP प्रोटोकॉल का प्रयोग पहली बार 1965 में Ted Nelson ने किया था,
1991 में इसका पहला डॉक्यूमेंट version http v0.9 को Lonch किया गया था,
HTTP के कार्य(Uses)
http जो की एक “World wide web(www)” के लिए Data Communication का
कार्य करता है ये एक ऐसा Application Protocol है, जो की IP/TCP सूट के टॉप पर
चलता है मतलब ये की यह इंटरनेट के लिए Foundation Protocol के रूप में कार्य करता
है |
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर कोई डाउट
है तो आप कमेंट करके पुछ सकते है, और इसके साथ ही हमारे आर्टिकल को शेयर और लाइक
जरुर करे(धन्यवाद)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें