C Tokens, Identifier, Keywords क्या हैं १

Share:

हेलो दोस्तों सबसे पहले आपका ‘Hindi Guide24’ में आपका स्वागत है इस लेख में हम कि प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाते हुए जानेगे की C Tokens, Identifiers & Keywords क्या है और इनका use कहा और कैसे कर सकते है, इन सभी के बारे में पूरी जानकारी देंगे इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा इस आर्टिकल को लाइक और अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।तो चलिए जानते है –

C Tokens क्या है ?
C language का syntax कई दूसरी popular languages के द्वारा follow किया गया है, इसलिए C का syntax समझना आपके लिए बहुत आवश्यक है। एक C program tokens से मिलकर बना होता है।   और यदि आप C language के सभी tokens को use करना सिख ले तो आप C language के expert बन जायेंगे। इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े,

उदाहरण के लिए की नीचे दिए गए program को देखिये। क्योकि इस program में  tokens का सही क्रम में use किया गया है


#include <stdio.h>

int main()
{
   printf("Software programming is best");
   printf("%d",5);
}


Basically Tokens 6 types के होते है।

Identifiers
Keywords
Constants
Variables
Strings
Operators

यदि इस list के अनुसार आप देखें तो ऊपर दिए गए ‘Program में int, main, printf ,+ और Software programming is best’ आदि सब  tokens के example है।इन सभी tokens के बारे में अभी ना बता कर इस आर्टिकल में आपको सिर्फ identifiers और keywords के बारे में ही बताया जा रहा है। बाकी tokens के बारे में आपको आगे के आर्टिकल में बताया जायेगा।

  • C Character Set

C language में आप एक program को characters की sequence में लिखते है। जैसे की #include <stdio.h> है। यह  statement characters से ही मिलकर बना हुआ है। इस statement में i,n,c,l और h आदि characters है।

लेकिन ऐसा नहीं है की आप एक C program में कोई भी character use कर सकते है। इसके लिए C के द्वारा character set define किया गया है। जो characters इस set में है केवल वे ही एक C program में use किये जा सकते है।

Alphabet
Alphabet characters में आप A से Z capital case और a से z small case characters को use कर सकते है।      

Digits
Digits में आप 0 से लेकर 9 तक की कोई भी digit use कर सकते है।

Special Characters
Special characters में आप नीचे दिए गए characters को use कर सकते है। जैसे

! @ # $ % ^ & * ( ) _ - + = | \  { } [ ] < > ", ? /

इन alphabets, digits और special characters के अलावा आप और कोई भी character C language में use नहीं कर सकते है। इनको ही C का character set कहा जाता है।

Identifiers क्या हैं १

Identifiers वो नाम होते है जो आप variables, constants और functions आदि को देते है। इन नामों को देने के लिए भी कुछ नियम है जो आप follow करते है। यदि आप इन नियमों को follow नहीं करते है तो program में error आ जाती है।  वो इस प्रकार है-


  1. Identifiers में @, %, - characters नहीं प्रयोग किये जा सकते है।
  2. C case sensitive language है। इसलिए age और Age दो different identifiers है।
  3. Identifiers में आप operators नहीं use कर सकते है।
  4. Identifier की शुरूआत आप या तो किसी character या underscore से कर सकते है। औऱ Digits से identifiers को start नहीं किया जा सकता है।
  5. आप A से लेकर Z तक के small और capital दोनों तरह के letters या फिर underscore में से किसी के साथ भी identifiers को start कर सकते है। इसके बाद आप digits और दूसरे characters या underscore का use अपने प्रोग्राम में कर सकते है।


Examples of Identifiers

Identifiers के सही प्रयोग को समझाने के लिए आपको नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे है। इनको ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस जरूर करे

_age              // सही

2name           // गलत

Emp-name     // गलत

Emp_2_age    // सही  

Keywords क्या हैं१

Keywords को predefined tokens या reserved words भी कहते है। C language 32 keywords provide करती है। हर keyword का एक खास मतलब होता है। हर keyword को एक particular task perform करने के लिए define किया गया है।
आल key word list

इन keywords को अभी explain नहीं किया जा रहा है। इनके बारे में आप धीरे धीरे आगे आने वाले C प्रोग्रामिंग के आर्टिकल में जानेंगे।


इस आर्टिकल में आपने जाना कि C प्रोग्रामिंग में Tokens, identifiers, और Keywords क्या है और इन्हे आप कैसे यूज़ कर सकते है इनके बारे में बेसिक जानकारी तो आप जान गए होंगे। अपने next आर्टिकल में आपको इनके बारे में एडवांस जानकारी देंगे, तो इसके लिए आप हमारी latest आर्टिकल डायरेक्ट अपने Email में पाने के लिए हमारी site को follow और Subscribe करे ।

तो आप को यह लेख कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इसके साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ social media पर शेयर करे।

कोई टिप्पणी नहीं