नमस्कार दोस्तों! आपका ‘Hindiguide24’ में फिर से स्वागत है, हार्डवेयर के इस लेख में हम बात करेगे की ‘Hardware’ क्या है और कंप्यूटर में हार्डवेयर का use कैसे किया जाता है और हार्डवेयर किन किन यूनिट्स से मिलकर बना होता है आज इस आर्टिकल में आप जानेगे तो दोस्तों इस आर्टिकल को बड़े ध्यान से पढ़े और लाइक और शेयर करना बिलकुल भी न भूले तो चलिए जानते है की हार्डवेयर क्या है–
Hardware क्या है ?
कंप्यूटर का अपना कोई महत्व नहीं होता और कंप्यूटर को अपना काम करने के लिए कुछ उपकरणों और प्रोग्राम की जरुरत पड़ती है, तथा ये प्रोग्राम ही कंप्यूटर को एक सही मायने में कंप्यूटर बनाते है, सीधे शब्दों में कहा जाए तो कंप्यूटर जिन पार्ट्स या भागो का use करता है उन्हें ही Hardware कहा जाता है. और अगर हम कहे तो Hardware भौतिक और वास्त्विक भागों का प्रतिनिधित्व करता है और जिन्हें हम देख और छू भी सकते है और हम कह सकते है की हार्डवेयर कंप्यूटर का शरीर होता है और जिसमे अलग अलग टाइप्स के उपकरण लगे होते है और ये उपकरण कई प्रकार के होते है और जिनके बारे में हम आगे जानेगे.
1. System Unit.
सिस्टम unit एक प्रकार का कंटेनर होता है जिसमे कंप्यूटर के अनेक प्रकार इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट, मेमोरी तथा कण्ट्रोल यूनिट एक बॉक्स के अंदर लगे होते है और इसे आम भाषा में CPU कहते है इससे हम सिस्टम यूनिट के नाम से भी जानते है.
2. Input Device.
इनपुट डिवाइस वे पार्ट्स होते है जो Users के द्वारा दिए गए निर्देशों को कंप्यूटर तक पहुचाने के काम करते है जैसे की माउस, कीबोर्ड, स्कैनर आदि.
3. Output Devices.
आउटपुट डिवाइस वे पार्ट्स होते है जो Processed इनफार्मेशन को हमारे समझने लायक रूप में परिवर्तित करते है, जैसे की मॉनिटर,प्रिंटर, स्पीकर आदि सब आउटपुट डिवाइस का काम करते है.
4. Internal Parts.
इंटरनल पार्ट्स सिस्टम unit के अंदर लगे होते है इनमे Motherboard,Memory, Microprocessor और Power Supply Unit आदि पार्ट्स लगे होते है.
5. Communication Devices.
इस केटेगरी में हम उन उपकरणों को रखते है जो एक कंप्यूटर को दुसरे कंप्यूटर से कनेक्ट या फिर संपर्क करने के लिए use किये जाते है जैसे की Modem आदि को हम कम्युनिकेशन डिवाइस के रूप में हम use करते है.
आपने इस आर्टिकल में क्या सीखा?
इस आर्टिकल में आपने जाना की Hardware क्या होता है और कंप्यूटर हार्डवेयर में कौन कौन से उपकरणों का प्रयोग किया जाता है. हमे उम्मीद है की आप कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में जान ही गए होगे.
दोस्तों या आर्टिकल कैसा लगा आप हमे कमेंट्स करके जरुर बताये और इसके साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. और हमारे लेटेस्ट आर्टिकल पाने के लिए हमारी साईट को Subscribe जरुर करे

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें