नमस्कार दोस्तों “Hindiguide24” में आपका स्वागत है, टेक्नोलॉजी के इस लेख में हम बात करेगे की Phishing अटैक क्या होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई जिनमे बताया गया है की कई देशो में यह अटैक हुए है, इसलिए इस आर्टिकल में जानेगे की ये फिशिंग अटैक क्या है और इससे कैसे बच सकते हैं Top 5 Ways to Avoid Phishing Attack चलिए जानते हैं-
Phishing क्या है ?
जैसा की इसके नाम से ही जाहिर होता है कि यहां पर किसी मछली को पकड़ने की बात की जा रही है लेकिन आप सभी जानते होगे कि मछली पकड़ने को English में Fishing कहते हैं, इस Fishing से F हटाकर Ph लगा दे तो यह Phishing बन जाता है जिसका हिंदी में अर्थ होता है ऑनलाइन जालसाजी. इस Phishing अटैक में भी Hacker मछली को चारा फेककर मछली पकड़ते है लेकिन ये मछली कोई यूजर या उपभोक्ता होता है. तो चलिए जानते है कैसे
जैसे मान लीजिये आपके पास कोई ईमेल आता है जो ईमेल आपको भेजा है वह ऐसा लगता है कि वह आपको किसी Trusted कंपनी जैसे गूगल, फेसबुक, ट्विटर या आपके बैंक ने भेजा है. इस ईमेल का डिजाइन आपको आकर्षित करने वाला होता है. और इस ईमेल को देखकर आपको ऐसा लगता है कि ये आपके काम का ईमेल है और मजबूरन उस ईमेल पर एक्शन लेने लग जाते हैं. या फिर ओपन करके देखने लगते है, न ईमेल पर कुछ ऐसा लिखा होता है जो आपको आकर्षित कर लेता है जैसे ईमेल पर लिखा है कि आपको कोई नया ऑफर मिला है, सिक्यूरिटी अपडेट की गयी है या फिर आपका बैंक अकाउंट बंद होने वाला है, आपको फिर से लॉग इन करना पड़ेगा, कंपनी ने आपके अकाउंट पर कोई अनैतिक एक्टिविटी नोटिस की है या फिर ये भी लिखा हो सकता है कि आप इस लिंक पर क्लिक करके लॉग इन करिए आपको फिर से वेरीफाई किया जा रहा है.
तो ऐसा ईमेल आने के बाद कोई भी नार्मल यूजर क्या है वो इन ईमेल को seriously ले लेता है और ईमेल पर दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद वह फेक या नकली वेबसाइट पर पहुँच जाता है इसके बाद वह उस फेक वेबसाइट पर लॉग इन करने की कोशिश करता है यहां पर वह लॉग इन तो नहीं होता लेकिन जो आपने यूजरनेम और पासवर्ड डाला था वह अटैकर्स या हैकर्स के पास पहुँच जाता है. इस तरह कोई भी यूजर Phishing Attack का शिकार हो सकता है और इसे ही Phishing Attack कहते है तो दोस्तों क्या आपके साथ भी लाभी ऐसा हुआ है अगर नहीं तो No टेंशन इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की आप इस अटैक से कैसे बच सकते है तो चलिए आगे जानते है-
Phishing Attack से कैसे बचे?
Phishing क्या है ये तो आप जान गए होंगे अब आपको बताते है कि Phishing attack से कैसे बचना है क्योकि अगर आप इसका शिकार नहीं होना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे ज्यादा जरुरी है की इससे कैसे बचा जाये तो आपको नीचे बताई गयी कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना है क्यों हम आपको यहाँ पर टॉप ५ टिप्स बता रहे है इससे बचने के लिए तो चलिए जानते हैं-
Top 5 Ways to Avoid Phishing Attack
1. इस Attack से बचने का सबसे सरल तरीका ये है कि आपको किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक नहीं करना है.
2. आप अपने ईमेल बॉक्स में ईमेल आने से नहीं रोक सकते हैं लेकिन आप अनजाने लिंक पर क्लिक करने से खुद को रोक सकते हैं. इसलिए आपके पास कोई भी ईमेल आये अगर आपके काम है तो देखिये अगर नहीं है तो डिलीट कर दीजिये.
3. आपको अपने किसी भी तरह के यूजरनाम और पासवर्ड किसी भी शेयर न करे,क्योंकि इन यूजरनाम और पासवर्ड में आपकी कई महत्वपूर्ण और जरुरी जानकारी होती हैं. इसलिए आप अपना User Name और Password किसी को भी न बताये.
4. जब भी आप किसी वेबसाइट में जाए तो आप एक बार उस वेबसाइट के URL को जरुर चेक कर ले क्योंकि कई बार फेक या कॉपी वेबसाइट की स्पेलिंग गलत होती हैं तो इन सभी बातों का बिशेष रूप से ध्यान रख के आपPhishing Attack से बच सकते हैं.
- शौपिंग करते टाइम बैंक की डिटेल्स जैसे क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की इनफार्मेशन फीड करते टाइम url जरुर चेक करले क्योकि अगर फेक url पर आपने इनफार्मेशन फीड कर दी तो आप इसका सीकार हो सकते है इसलिए इसका खास ध्यान रखे
तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे किPhishing अटैक क्या है और कुछ बातो को फॉलो करके आप फिशिंग अटैक से कैसे बच सकते है, यह Phising attack इन्टरनेट में अपराध का जाना माना नाम है. इसका प्रयोग किसी भी उपभोक्ता की गोपनीय जानकारी जैसे व्यक्तिगत पहचान यूजरनेम और पासवर्ड,बैंक खाते की जानकारी, क्रेडिट कार्ड का नंबर, नेट बैंकिंग के यूजरनेम और पासवर्ड,सोशल मीडिया के यूजरनेम और पासवर्ड आदि को चुराने में किया जाता है. Phishing का काम पिछले कई सालों से चलता आ रहा है और आज भी चल रहा है. तो अगर आप इसका सीकार नहीं होना चाहते है तो इस आर्टिकल में या फिर आप गूगल में सर्च करके और भी इस से रिलेटेड आर्टिकल की मदत ले सकते है लेकिन इस आर्टिकल में इम्पोर्टेन्ट तरीके बताये गए है को फॉलो करके कही न कही आप इस अटैक से बच सकते है, और इसके साथ ही आप इस आर्टिकल को सोशल साईट जैसे Facebook पर आपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि वो भी इसको फॉलो कर सके,
दोस्तों आपको या आर्टिकल कैसा लगा कमेंट्स करके जरुर बताये और अगर आप कुछ जानना चाहते है तो हमसे जरुर पूछे और इसके साथ ही हमारे लेटेस्ट आर्टिकल डायरेक्ट अपने मेल में पाने के लिए Subscribe और फॉलो जरूर करे,
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें