नमस्कार दोस्तों | आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की अगर आप
ब्लॉग्गिंग में न्यू है और इसी को आपना करियर बनाना चाहते है तो आप को ये जरुर पता
होना चाहिए की सर्च इंजिन कैसे काम करता है और किसी भी ब्लॉग को सर्च इंजिन में
कैसे Show करे, और इस आर्टिकल में हम यही जानेगे की Google Webmaster Tool क्या है और website Blog को इसके
के साथ Verify या Link कैसे करे, क्योकि ये करना सभी ब्लॉगर के लिए बहुत ही जरुरी है बारे में चर्चा करेगे |
Google Webmaster Tool क्या है ?
गूगल वेबमास्टर टूल जिसको हम गूगल सर्च console
भी कहते है ये गूगल द्वारा ऑफर की गयी free सर्विस है जो की ब्लॉग या website को
मॉनिटर और मेन्टेन करने में हेल्प करता है ये सर्विस गूगल के द्वारा दी जाने वाली
फ्री सर्विस है जिसे कोई भी ब्लॉगर प्रयोग कर सकता है | अगर आप भी अपनी वेबसाइट या Blog को Google Search Engine मे Rank बढ़ने के लिए Google Webmaster Tools मे Submit करते है तो Google Webmaster Tools मे हमारा पूरा Data आ जाता है। Google Webmaster Tools एक तरह की SEO Service है जिसके अंदर हम अपनी Website की Ranking को Improve कर सकते है। इसलिए आगे जानते है की वेबसाइट Blog को Google Webmaster Tool के साथ Verify Link कैसे करे
Website Blog को Google Webmaster Tool के साथ Verify Link कैसे करे ?
id="3" Follow Steps
1.
गूगल
वेबमास्टर टूल पर Login करे.
3. अब आपके सामने Add Property की विंडो ओपन होगी यहाँ पर अपने ब्लॉग का URL टाइप करे.
4. अब ऐड पर
क्लिक करे.
5. अब आपके सामने
एक पेज ओपन होगा उस पेज पर Recommended मेथड और Alternate मेथड के आप्शन दिखाई
देगे इन में से Alternate Methode पर क्लिक करे.
6. यहाँ पर HTML
टैग्स पर क्लिक करे.
7. ठीक उसी के
सामने HTML Code दिखाई देगा उस कोड को कॉपी कर ले.
8. अब blogger
अकाउंट में Login करे और Deshboard में Theme पर क्लिक करे.
9. अब यहाँ पर Ctrl+F दबाये और <Head> को सर्च करे.
10. अब Google Webmaster Tool पर कॉपी किये कोड को <Head> के निचे
पेस्ट करके Save Theme पर क्लिक करे.
11. अब Google Webmaster
Tool के पेज को ओपन करे.
12. अब Verify पर क्लिक करे, अब
आपके सामने आपका Blog Google Webmaster Tool के साथ Successfully Link या Verify
हो गया है का Message आएगा.
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है की Google Webmaster Tool क्या है की पूरी जानकारी दी है और इसके साथ यह भी बताया है की आप अपने ब्लॉग ब्लॉगर अकाउंट को Google Webmaster Tool के साथ Verify Link कैसे करे तो दोस्तों आपने अपने ब्लॉग को Google Webmaster Tool के साथ Verify Link कर ही लिया होगा
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह जानकारी आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरुर बताये साथ ही आप हमारी इस Post को अपने
दोस्तों के साथ Social Media Site पर
भी Share कर सकते है| और
हमारे लेटेस्ट आर्टिकल पाने के लिए हमें Social
Media Site पर भी Follow कर सकते
है | धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें