What is Computer MotherBoard ? And Parts, Types of MotherBoard in Hindi

Share:

 Parts, Types of MotherBoard in Hindi


हेल्लो दोस्तों HindiGuide24 में आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम बात करेगे की Motherboard क्या होता है और यह किस काम आता है इसके साथ यह भी जानेगे की Motherboard  कितने टाइप्स के होते है इन के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले है , हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल जरुर पसंद आयेतो चलिए सबसे पहले जानते है की MotherBoard क्या होता है -

  1. Computer Motherboard क्या होता है

कंप्यूटर Motherboard एक Printed Circuit Board (PCB) होता है जिसे Logical Board, System Board, Printed Wired Board "PWB" और Motherboard 'Mobo' भी कहते है यह कंप्यूटर का Backbone होता है जिससे कंप्यूटर के सारे Components आपस में जुड़े रहते है यह कंप्यूटर में एक Hub की तरह कार्य करता है जिससे कंप्यूटर के दूसरे Device आपस में Connect हो सके, 
Motherboard प्लास्टिक की एक थेली की तरह होता है  जिसमें उपकरणों को जोड़ने के लिए विभिन्न Port बनाये जाते है और प्रत्येक Port का Connection Motherboard में Solder किया हुआ होता है जिसे हम अपनी आँखों से देख भी सकते है और समझ भी सकते है,


2. मदरबोर्ड के हिस्से(of Parts Motherboard’s )

कंप्यूटर का Motherboard  हजारो पार्ट्स से मिल कर बना होता जिसमे Processor, RAM & Power Supply भी आते है. ये समझ लीजिये CPU में Hard Disk, Fan और DVD Drive के अलावा सब कुछ Motherboard में ही लगा होता है. जिस में से कुछ मुख्य पार्ट इस प्रकार है जो हम आपको नीचे बता रहे है -

  • Power Supply: किसी भी Computer को चलने के लिए सबसे जरुरी चीज़ या पार्ट है Power क्योकि बिना इसके कुछ नहीं हो सकता है. Motherboard के Right Side 20-24 PIN के साथ Power Connector दिया होता है. यही से पुरे Computer में Power Supply को चालू किया जाता है और ये भी देखा जाता है की Chip या Port को कितना Power देना है या नहीं 
  • BIOS Chip & CMOS Battery: BIOS Chip के द्वारा ही Operating System का Boot Process Start होता है. Process को Start करने के Extra और लगातार Power की जरुरत होता है. इसलिए इसके साथ एक Battery भी लगा होता है जिसे CMOS & BIOS Battery कहते है. इस बैटरी का उपयोग भी इसे चार्ज करने के लिए use किया जाता है जैसे की System Time & Date Maintain करना है और Boot Master Password को reset करना आदि सब काम ये करता है,
  • Processor Socket: इसमें Computer Processor (Inter i3, i5 Processor) को लगाया जाता है क्योकि यह Computer का दिमाग होता है इसे सेण्टर में लगाया जाता है   प्रोसेसर सॉकेट भी कहा जाता है 
  • Memory Slot (RAM Slot): हर Computer में अलग-अलग Memory Slot होता है पहले पुराने Computer में DDR Slot आते थे लेकिन अब DDR3 Slot और DDR4 आते है जो की Motherboard के Right Side में 2 लगे होते है. जब आप कोई नया Motherboard लेने जाये तो ये जरुर चेक करे की कौन सा Memory Slot लगा है. क्योकि ये सब करना बेस्ट होता है और आप अपने लिए बेस्ट  Motherboard लेकर आ सकते है,
  • Northbridge & Southbridge: Motherboard को दो हिस्सों में Devide किया गया है नार्थब्रिज और साउथब्रिज, नार्थब्रिज Memory, PCI Slot को Manage करता है और साउथब्रिज Processor,Network Card को Manage करता है, Northbridge & Southbridge के बारे में हम आपको अपने Next आर्टिकल में विस्तार से बतायेगे,
  • Ports: PS2 (Mouse & Keyboard), USB Ports, RJ-45 Port LAN (Ethernet) के लिए- 9PIN Serial Port, VGA Port, MIDI Port, Audio port. आदि लगे होते है,

3. Types of MotherBoard in Hindi

अलग-अलग कंप्यूटर  Motherboard अलग-अलग Form Factor के साथ आते है लेकिन सामान्य Form Factor AT और ATX होते है विभिन्न Form Factor Size, Motherboard अपनी Capacity पर निर्भर करते है ये इस प्रकार है जैसे -
  • AT Motherboard
ये पुराने टाइप और स्टाइल के Logic Board है जिनका नाम AT Form Factor है ये Logic Board 90 के दशक में IBM कंपनी के द्वारा बनाये गये थे और वे काफी समय तक PC Hardware पर हावी रहे थे वे अन्य Motherboard की तुलना में आकर में लगभग दुगने थे उस समय यह सबसे नई Technology थी और फिट करने के लिए Component का Size बड़ा था। इसलिए इन्हें AT Motherboard  कहते है 
  • Baby AT Motherboard
इस  Motherboard  में XT और AT दोनों Factor की विशेषताएं थी इन Motherboard में PGA Processor Sockets, SD Ram, DDR Ram Slots, Expansion Slots (PCI और ISA Slots) 12 Pin और 20 Pins Power कनेक्टर के साथ Big Keyboard Port है जिन्हें Din और Serial Mouse Port कहा जाता है। ये Motherboard काफी फ़ास्ट और पॉवर फुल थे,
  •  ATX Motherboard
 Advance Technology के लिए ATX Motherboard को लाया गया इन Motherboard में ATX Form Factor की विशेषताएं थी इनमें MPGA CPU सॉकेट, RAM के लिए DIMM स्लॉट्स, Expansion स्लॉट्स (PCI, ISA, AGP) और कनेक्टर के साथ SATA और IDE Connector 12 Pins और 20 Pin Power कनेक्टर उपलब्ध थे At Form Factor Motherboard ATX MB की तुलना में छोटे होते थे और ये उस टाइम में बहुत लोकप्रिय थे,

दोस्तों हमने आपको यहाँ पर बताया है की Computer MotherBoard क्या है ? और इसके कितने टाइप होते है MotherBoard  के बारे में कम्पलीट जानकारी शेयर की है हम उम्मीद करते है की आपको हमारा  यह आर्टिकल पसंद आया होगा  दोस्तों कमेंट्स करके हमें जरुर बताये और इसके साथ ही इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स, सोशल साइट्स पर शेयर जरुर करे.
 


कोई टिप्पणी नहीं