नमस्कार दोस्तों ! आपका हमारे “Hindiguide24”
website पर स्वागत है | दोस्तों IP एड्रेस क्या होता है? इससे आप अच्छी तरह परिचित होगे अगर
आपको कंप्यूटर या मोबाइल में इंटरनेट चलाना है तो इसके लिए IP एड्रेस का बहुत बड़ा
योगदान है | आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल का IP एड्रेस पता होना चाहिए इसलिए इस
आर्टिकल हम बतायेगे की IP एड्रेस क्या है और किसी भी कंप्यूटर का IP एड्रेस कैसे
पता करे इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी तो चलिए सबसे पहले जानते है
की IP एड्रेस क्या है-
IP एड्रेस क्या है ?
IP का मतलब है Internet Protocol और Address का
मतलब है पता जब आप कंप्यूटर या मोबाइल को इंटरनेट से कनेक्ट करते है तो Data
कम्युनिकेशन के लिए डिवाइस को एक Identification(address) Code मिलता है उसको
ही IP एड्रेस या फिर Internet प्रोटोकॉल कहा जाता है | For Example जैसें कीहम घर में रहते है उस घर का एक पर्टिकुलर एड्रेस होता है ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर का भी अपना एक एड्रेस होता है जिसे हम IP एड्रेस कहते है |
कंप्यूटर IP एड्रेस के प्रकार(Types of IP Address)
कंप्यूटर IP एड्रेस दो प्रकार के होते है-
कंप्यूटर का IP एड्रेस कैसे Check करे?
- Public IP Address
- Private IP Address
कंप्यूटर का IP एड्रेस कैसे Check करे?
- सबसे पहले आप Window+R को एक साथ इंटर करे.
- अब आपके सामने Run का डायलॉग बॉक्स ओपन होगा यहाँ पर आप CMD टाइप करके OK पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने Command Promot Window ओपन होगी वह पर आपको ipconfig टाइप करकेइंटर प्रेस करे.
- अब आपको उसी window में निचे दी गयी स्क्रीन्शोर्ट दिखाई देगा उसमें आपको अपने कंप्यूटर का IP एड्रेस दिखाई देगा आप निचे pic में देख सकते है.
Mobile में IP Address कैसे check करे?
अपने मोबाइल का IP एड्रेस पता करने के लिये निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे- अपने मोबाइल में सबसे पहले इन्टरनेट ब्राउज़र ओपन करे. और एड्रेस बार में Myipaddress.com टाइप करके सर्च करे.
आशा करते है की आपको IP Address क्या है? और कंप्यूटर का IP एड्रेस कैसे Check करे की जानकारी अच्छी और समझ में जरुर आई होगी हमे कमेंट करके जरुर बताये और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.
हमारे लेटेस्ट आर्टिकल डायरेक्टली अपने मेल में पाने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे(धन्यवाद)