PUBG दे रहा है मौका Oppo F9 Pro जीतने का जानिए, कैसे

Share:
हेल्लो दोस्तों ! PUBG जो की एक गेम ह,लेकिन क्या  आप जानते है की 25 फ़रवरी से  प्ले राउंड स्टार्ट हो गए है जिसके तहत  कंपनी  गेम  की  लाइव  स्ट्रिंग देखने  वालो  को  Oppo F9 Pro जीतने का मौका दे रही है.

,जानिए कैसे


भारत में  PUBG गेम काफी पोपुलर हो रहा है. ऐसे में ये गेम अब लोगो को Oppo f9 pro जीतने का मौका दे रहा है. दरअसल PUBG Mobile india series 2019 ने भारतीय टूर्नामेंट के इन गेम क्वॉलिफायर राउंड के लिए रिजल्ट जारी कर दिए हैं, जिसमें 2000 लोगों को चुना गया है. इसके बाद यानी 10 फरवरी से प्लेऑफ राउंड शुरू होंगे. कपनी इस गेम की लाइव स्ट्रीमिंग देखने वालों को Oppo f9 pro जीतने का मौका दे रही है.
PUBG ने ट्विटर पर लिखा है कि लाइव स्ट्रीमिंग ऑफ ओप्पो X पबजी मोबाइल इंडिया सीरीज- ऑनलाइन प्लेऑफ 10 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगी और ओप्पो फोन जीतने के लिए लाइव  मैच देखें.

दरअसल भारतीय  टूर्नामेंट  को  तीन  भागो  में  बता  गया  है. प्लेयर्स  को  पहले  इन गेम्स को क्वालीफाई करना होगा, फिर ग्रेड फाइनल राउंड से  गुजरना होगा. ऐसे में में कंपनी का कहना है की 10 फ़रवरी से शुरु होने वाला प्ले राउंड की लाइव स्ट्रिंग देखकर ही लोग Oppo F9 Pro जीत सकते है.

क्या कीमत है  Oppo F9 Pro मोबाइल की 

फिलहाल भारत में इस मोबाइल की कीमत 21,999 रूपए है.PUBG मोबाइल के लिए इन गेम को  क्वालीफाई की सुरुआत 21 जनवरी से हुई  थी. और ये 27 जनवरी को ख़त्म हो गया है और जिन users ने हिस्सा लिया था वो  https://pubgmobile.in/indiaseries/Pubg/Results पर अपना रिजल्ट देख सकता है 

दोस्तों ऐसे ही इम्पोर्टेन्ट आर्टिकल सबसे पहले पढ़ने के लिए हमें फॉलो जरुर करे और इस जानकारी को शेयर जरुर करे(धन्यवाद)

कोई टिप्पणी नहीं