What is Data – Value or a Set of Values in Hindi

Share:
हेल्लो दोस्तों ! प्रोग्रामिंग भाषा को आगे बढ़ाते हुए इस आर्टिकल में जानेगे की Data – Value or a Set of Values क्या है और इसका प्रयोग कैसे किया किया जाता है अगर आप ये सब जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पुता पढ़े ताकि आप के समझ में आ जाये की 'Data – Value or a Set of Values' क्या है और आप इसका use कैसे कर सकते है चलिए जानते है-
Value or a Set of Values क्या है ?


Data – Value or a Set of Values क्या है?

असिधतत्व(facts) अंक(figure) और statics का वह समूह जिस पर प्रक्रिया(Processing) करके एक अर्थपूर्ण Information (सुचना) प्राप्त हो Generate हो, Data कहलाता है। डाटा मान या मानो का एक समूह (Value or a Set of Value) होता है, जिसके आधार पर After Processing हम निर्णय Decision लेते है। 
इसे एक example द्वारा समझते है- संख्या 0 से 9 तक होती है, लेकिन इन्हें एक व्यवस्थित क्रम में रखा जाये तो इनसे एक सुचना Generate होती है इसलिए ये संख्याये Data है। 

इंग्लिश भाषा में Small और Capital latter के 52 Characters ही होते है, लेकिन इन्हें एक सुनिश्चित क्रम में रखा जाये तो इनसे हजारो पुस्तके बन सकती है, इसलिए ये Characters  Data है।  


कंप्यूटर में हम इन्ही दो रूपों में वास्तविक जीवन की विभिन्न बातो को स्टोर करते है और उन पर Processing करके आवश्यकतानुसार Information Generate करते है। जैसे किसी स्कूल स्टूडेंट्स की ये जानकारी मैनेज करनी हो की किसी क्लास में कोन कोन से स्टूडेंट्स है और उनका Serial नंबर क्या है और वे किस एड्रेस पर रहते है, ये सभी तत्व असिध रूप से कंप्यूटर के लिए Data  है, क्योकि किसी स्टूडेंट के सीरियल नंबर को 0 से 9 तक एक्सप्रेस किया जाता है और स्टूडेंट् का नाम और एड्रेस Characters के एक समूह के रूप में एक्सप्रेस किया जाता है

जब 0 से 9 के अंको को एक  समूह में व्यवस्थित किया जाता है तब किसी एक स्टूडेंट् का एक सीरियल नंबर बन जाता है और इसलिए जब विभिन्न Characters को एक समूह में व्यवस्थित किया जाता है, तब किसी स्टूडेंट का नाम, एड्रेस बन जाता है। और ये नाम और एड्रेस ही किसी स्टूडेंट की कुछ Information प्रदान करते है

इस पुरे प्रोसेस में Data Value set और वैल्यूज का प्रयोग किया गया है इसलिए इस पुरे प्रोसेस को कंप्यूटर पर व्यवस्थित करके के तरीके को ही  Data – Value or a Set of Values कहते है



इस आर्टिकल में Data और Value or a Set of Values की जानकारी दी गयी है, यह जानकारी  आपको कैसी लगी हमे कमेंट्स करके जरुर बताये हम आशा करते है की आपको यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी. इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ  शेयर जरुर करे.

Originally posted 05.04.2019 08:26:00

कोई टिप्पणी नहीं