जैसा की आप सब टाइटल में जान ही गए होगे की इस आर्टिकल में हम आपको क्या बताने वाले है। अगर नही तो ड्राइविंग लाइसेंस जो की एक महतवपूर्ण दस्तावेज में से एक है। और ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे। जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस है। ये आर्टिकल उनके लिए नही है। बल्कि उनके लिए है। जिनके पास यह नही है। और वो बनवाना चाहते है।
लेकिन टाइम की वजह से नही बनवा प् रहे है। इसलिए आज हम इस आर्टिकल में “Driving लाइसेंसक्या है? और DL के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?” की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में शेयर करने जा रहे है। अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके कुछ काम आये तो पप्ल्ज़ इस जानकारी को Share जरुर करे-
ड्राइविंग लाइसेंस या फिर DL क्या है यह जरुर पता होना चाहियेब तो चलिए सबसे पहले यह जान लेते है की Driving लाइसेंस क्या है-
Driving लाइसेंस (DL) क्या है?
Driving लाइसेंस एक ऐसा ऑफिसियल डाक्यूमेंट्स है जिसे ‘गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया’ द्वारा issue किया जाता है। जिससे की लोगो को यह परमिट मिल सकते की वह आपनी Bike कार आदि को पब्लिक रोड पर चला सकते। और इंडिया में ड्राइविंग लाइसेंस को issue उसी राज्य के Regional transport authority(RTA) और RTO के द्वारा issue किया जाता है। पहले के टाइम में ड्राइविंग लाइसेंस के चक्कर में RTO ऑफिस में बार बार चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब यह काम आप ऑनलाइन कर सकते है। लेकिन अब आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
Driving लाइसेंस के लिए क्या-क्या Documents की जरूरत पड़ती है?
अगर कोई भी नागरिक आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है। तब उससे आपने सारे डॉक्यूमेंट को सही टाइम पर सबमिट करना चाहिए। ताकि आपके द्वारा भेजी गयी एप्लीकेशन जल्दी प्रोसेस हो और हमने निचे सारे डाक्यूमेंट्स mention किये है ताकि आप आसानी से arrange कर सके।
Age Proof(इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट चाहिए)
- Brith Certificate
- Pan Card
- 10th Marksheet
- Passport
Address Proof Required for DL
Permanent address Proof(इनमे से कोई एक डाक्यूमेंट्स)
- Passport
- Aadhar card
- Self owned house agreement
- बिजली बिल
- LIC Bond
- Voter id card
- Ration card
Some more driving license rule
पूरे अच्छे तरीके से एप्लीकेशन फॉर्म भरा जाना चाहिए। इसके लिए आप किसी कैफ़े की हेल्प भी ले सकते है और ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
Driving लाइसेंस के लिए Online अप्लाई कैसे करे?
अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बहुत ही आसान हो गया है। अगर आप New ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है। तो सबसे पहले आप “Apply Driving Licence Online” पर क्लिक करे। अब आपको इस प्रोसेस की जानकारी स्टेप by स्टेप निचे दी जा रही है। तो चलिए जानते है।
सबसे पहले आप Sarathi Website पर visit करे।
अब इंस्ट्रक्शन के अनुसार उस फॉर्म को फिल करे और Click on Submit पर क्लिक करे।
अब इसफॉर्म का प्रिंट आउट ले ले और Part D को फिल करे और उसके बाद पैरेंट या किसी जानकार के Signature ले और आपने निकटवर्ती RTO ऑफिस में सबमिट करे. इसके बाद अपने सारे डाक्यूमेंट्स requrement के अनुसार अपलोड करे.
फॉर्म को Submit करने के बाद एक वेब एप्लीकेशन नंबर गेनेराते होगा इस नंबर को सेव करके रख ले ताकि आप अपने फॉर्म को ट्रैक कर सकते है.
एक बार आपकी एप्लीकेशन processed हो जाने पर आपको एक SMS के द्वारा इसकी जानकारी मिल जाएगी.
Differnce Between D.L And L.L
यह प्रशन हर किसी के मन में जरुर आता है की d.L और LL में क्या अंतर है तो चलिए इसका जवाब भी जानते है की इनमे क्या अंतर है।
इंडिया में ड्राइविंग लाइसेंस को दो प्रकार से issue किया जाता है। वो है Learner licence या LL और दूसरा है Driving licence या DL. Learner licence के वैलिडिटी की अगर बात करे में इसकी Six Months की होती है। और वो उनके लिए होती है जो लोग गाड़ी या bike चलाना सीखना चाहते है या पहली बार चला रहे है।
लर्निंग लाइसेंस पाने के बार आप कुछ दिनों के पाद Permanent licence के लिए ऑनलाइन अप्लाई करके बनवा सकते है।
हमने आपको “Driving लाइसेंस क्या है? और DL के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे” की पूरी जानकारी दी और हम आशा करते है की आप ड्राइविंग लाइसेंस क्या है और इससे ऑनलाइन कैसे बनाये खुद ही आपको समझ मे आ गया होगा।
मेरा पाठको से रिक्वेस्ट है इस जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. जिससे हम आपके लिए रोज एक नयी जानकारी ला सके(धन्यवाद)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें