मॉनिटर क्या है? Introduction to Monitor and Its Types in Hindi

Share:

हेल्लो दोस्तों हर बार कि तरह इस बार भी हम आपके लिए Hindi guide24 की Website मे कुछ नया आर्टिकल लेकर आये है और इस बार हम बात करेगे की मॉनिटर क्या है? (Introduction To Monitor and its Types ) की पूरी जानकारी हिंदी में हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है-  मॉनिटर क्या है यह सवाल काफी हद तक किसी न किसी EXAM या किसी और में जरुर पुचा जाता है है अगर आप कोई कंप्यूटर कोर्स कर रहे है तो आप के लिए इसके बारे में जानना बहुत ही जरुरी है तो चलिए स्टार्ट करते है की  मॉनिटर क्या है ?

मॉनिटर क्या है?  (Introduction to Computer and Its Types in Hindi)

मॉनिटर (Monitor) एक प्रकार की आउटपुट डिवाइस है मॉनिटर (Monitor) को विजुअल डिस्प्ले यूनिट भी कहा जाता है, देखने में आपके टीवी की तरह होता है, लेकिन कंप्‍यूटर के लिये बहुत महत्‍वपूर्ण और जरूरी होता है इसके बिना आप कंम्‍यूटर पर काम ही नहीं कर पायेगें
कंप्यूटर मॉनिटर एक ऐसी डिवाइस है जो आपके कंप्यूटर के साथ अगर अटैच ना की गई हो तो आप कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि आपको वहां पर कुछ दिखा ही नहीं दिखाई नहीं देगा- आप जन चुके होगे की मॉनिटर क्या तो चलिए जानते है की इस के कितने टाइप्स है ?


Monitor  तीन प्रकार के होते है -
  1. LCD (Liquid Crystal Display)
  2. CRT (Cathode Ray Tube)
  3. LED (Light Emitting Diode)
1.LCD (Liquid Crystal Display) कंप्यूटर मॉनिटर का जो डिस्प्ले होता है वह बहुत पतला होता है और यह पतले फिल्म ट्रांजिस्टर लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले का बना होता है Liquid Crystal Display को LCD के नाम से भी जाना जाता हैं यह Digital Technology हैं जो एक Flat सतह पर तरल क्रिस्टल के माध्यम से आकृति बनाता हैं यह कम जगह लेता है यह कम बिजली की खपत करता है

2. CRT(Cathode Ray Tube)  जो पुराने मॉनिटर होते थे वह कैथोड रे ट्यूब (Cathode Ray Tube) के बने होते थे इनकी गहराई लगभग स्क्रीन के साइज के बराबर ही होती थी और यह बिजली भी बहुत खर्च करते थे अधिकतर मॉनीटर में Picture tube होता है जो देखने में बिलकुल टीवी की तरह होता है यह Picture tube सी.आर.टी. कहलाती है CRT बहुत सस्‍ती तकनीक है इसलिए इसका उसे मॉनिटर में किया जाता है,

मॉनिटर (Monitor) एक प्रकार की आउटपुट डिवाइस है मॉनिटर (Monitor) को विजुअल डिस्प्ले यूनिट भी कहा जाता है, देखने में आपके टीवी की तरह होता है, लेकिन कंप्‍यूटर के लिये बहुत महत्‍वपूर्ण और जरूरी होता है इसके बिना आप कंम्‍यूटर पर काम ही नहीं कर पायेगें आईये जानते हैं मॉनिटर क्या होता है और मॉनिटर कितने प्रकार के होते है -

3. LED (Light Emitting Diode)  वर्तमान समय में LCD (Liquid Crystal Display) के स्‍थान पर LED (Light Emitting Diode) का इस्‍तेमाल किया जा रहा है यह देखने में बिलकुल LCD Monitor की तरह ही लगते हैं लेकिन LED 1.5 watts की पावर इस्‍तेमाल करती है और ऑखों पर बहुत कम जोर डालती है LED Monitor LCD की तुलना में अधिक समय तक काम करते हैं LED को लाइट एमिटिंग डायोड भी कहा जाता है यह एक सेमीकंडक्टर डिवाइस होता है जो लाइट को एमिटिंग या उत्‍सर्जित करता है इसलिए इसका उसे किया जाता है,

तो दोस्तों आपको इस आर्टिकल में बताया गया है की मॉनिटर क्या है और इस के कितने टाइप्स है अगर आपको जानकारी अच्छी लाहे तो comments करके जरुर बताये और इस आर्टिकल को social साइट्स पर शेयर जरुर करे,


1 टिप्पणी

Unknown ने कहा…

BAHUT ACCHE