Register Memory क्‍या है? रजिस्टर मेमोरी की पूरी जानकारी हिंदी में

Share:
हेल्लो दोस्तों HindiGuide24 के इस आर्टिकल में हम बताने वाले है की Register Memory क्‍या है? और यह कितने टाइप्स की होती है इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है तो चलिए सबसे पहले जानते है की कि Register Memory क्‍या है-
  रजिस्टर मेमोरी की पूरी जानकारी हिंदी में

Register Memory क्‍या है?
रजिस्टर मेमोरी (Register Memory) भी कंप्यूटर मेमोरी (Computer Memory) का ही एक भाग है रजिस्टर मेमोरी (Register Memory) CPU में रजिस्टर के रूप में स्थित होती है 
रजिस्टर मेमोरी  को Register भी कहा  जाता है, रजिस्टर मेमोरी कंप्यूटर में सबसे छोटी और सबसे तेज मेमोरी होती है, रजिस्टर मेमोरी का साइज 16, 32 और 64 Bit का होता है आपजानते होगे की  CPU में कोई डेटा स्‍टोर नहीं होता है, रजिस्टर मेमोरी (Register Memory) आकार में बहुत छोटी लेकिन सीपीयू द्वारा बार-बार इस्तेमाल होने वाले डेटा निर्देश (Data instruction) और मेमोरी के Address पता को अपने अंदर अस्‍थाई रूप स्‍टोर लेती है,

Register Memory दो प्रकार की होती है -
  1. Memory Address Register - MAR
  2. Memory Buffer Register - MBR 
  • Memory Address Register - MAR-
कंप्यूटर में मेमोरी एड्रेस रजिस्टर (MAR) एक सीपीयू रजिस्टर होता है जिसका काम मेमोरी एड्रेस को स्टोर करना होता है जिसमें यह जानकारी स्‍टोर होती है कि सीपीयू डेटा कहां से प्राप्त करेगा और किस पते पर डेटा भेजा जाएगा या स्‍टोर किया जाएगा, इस मेमोरी में ये साड़ी जानकारी स्टोर होती है,
  • Memory Buffer Register - MBR 
मेमोरी बफर रजिस्टर (MBR) को मेमोरी डाटा रजिस्टर (MDR) भी कहते हैं तात्कालिक एक्सेस स्टोरेज से ट्रांसफर किए गए डाटा को स्टोर करता है। इसमें मेमोरी एड्रेस रजिस्टर (MAR) द्वारा मेमोरी एड्रेस की कॉपी होती है जो एक बफर के रूप में कार्य करती है जो प्रोसेसर और मेमोरी इकाइयों को प्रोसेसिंग में मामूली अंतर से प्रभावित किए बिना स्वतंत्र रूप से कार्य करने की अनुमति देता है और इसके कार्य को नियत्रित करती है ये सभी काम ये मेमोरी करती है,

इस आर्टिकल में हमने आपको Register Memory क्‍या है? और यह मेमोरी कितने टाइप्स की होती है की पूरी जानकारी दी है अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल होतो plz कमेंट्स के द्वारा जरुर पूछे और इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे ताकि सभी की इस के बारे में पता चल जाये, 


कोई टिप्पणी नहीं