ARPANET क्या है ? जानिए दुनिया के पहले इंटरनेट नेटवर्क Arpanet के बारे में

Share:
जानिए दुनिया के पहले इंटरनेट नेटवर्क  Arpanet के बारे में

नमस्कार दोस्तों ! आप सभी इंटरनेट से अच्छी तरह से परिचित है और इंटरनेट हमारे जीवन का हिस्सा बन चूका है लेकिन क्या आ जानते है की इंटरनेट की खोज किसने और कैसे की है, इंटरनेट की खोज किसी एक व्यक्ति ने नहीं की बल्कि इंटरनेट के निर्माण में अनेक इनजिनियर, अनेक देश, अनेक संस्थाओ का योगदान रहा है | और इसलिए आज हम इस आर्टिकल में दुनिया का पहला इंटरनेट नेटवर्क Arpanet की जानकारी शेयर कर रहे है तो चलिए जानते है-

ARPANET क्या है ?


ARPANET दुनिया का पहला पैकेट switching और IP/TCP Internet Protocol/ Transmission Control Protocol का प्रयोग करके बनाया गया दुनिया का सबसे पहला इंटरनेट नेटवर्क माना जाता है | ARPANET का निर्माण 1969 में अमेरिका के Difence Dipartment के ‘Advanced Research Project Agency’ द्वारा किया गया | 1971 में जैसे ही ARPANET का नेटवर्क स्टार्ट हो गया तो इसके साथ कई सस्थाए, कंपनिया और यूनिविसटीज़ जुड़ गयी जैसे की बोल्ट, बेरनेक आदि ये कंपनिया ARPANET के साथ जुड़ गई | 1982 में IP/TCP प्रोटोकॉल का प्रयोग करके ARPANET में किया गया है | इंटरनेट नेटवर्क में इस IP/TCP प्रोटोकॉल का प्रयोग कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल के रूप में किया जाता है | ये प्रोटोकॉल तय करता है की नेटवर्क एडाप्टर, Hubs, Switches, Routers, और other नेटवर्क कम्युनिकेशन हार्डवेयर द्वारा कितना डाटा भेजना है और प्राप्त करना है |
1983 में MILNET (Military Network or Militery Net ) को ARPANET नेटवर्क से अलग किया गया,  MILNET का उपयोग अमेरका के Unclassified United States Department of Defence (DoD) के लिए किया जाता था| 1985 के बाद ARPANET का विस्तार  North America, Europe और Austrelia तक हो गया |  
1990 में ARPANET की सेवा बंद हो गयी | ARPANET के साथ जो भी संथाएं और यूनिवरसटीज शामिल थी वो सब NSFNET नेटवक के साथ Connect  हो गयी| और आज की डेट में ARPANET के साथ सभी नेटवर्क मिलकर काम करते है |  


हम आशा करते है की आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी आपको हमारी यह जानकारी आर्टिकल कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये | और साथ ही हमें सोशल मीडिया साइट्स पर फॉलो भी कर सकते है |  धन्यवाद्  

कोई टिप्पणी नहीं