Network Hub क्या है ? और Network Hub काम कैसे करता है -जानिए Types Of Hub Network In Hindi !

Share:

आज के इस आर्टिकल में बात करगे की Network Hub क्या है और hub  काम कैसे करता है और यह कितने टाइप के होते है यह सब जानकारी इस आर्टिकल में दी जायेगी  हम आपको यह जानकारी सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली प्रत्येक पोस्ट को पसंद करते रहे । और हमे फॉलो करते है ताकि हम आपके लिए एक से बढ़कर एक आर्टिकल शेयर कर सकते तो चलिए जानते है Network Hub क्या है-

दोस्तों क्योकि आज प्रत्येक कार्य इंटरनेट के माध्यम से किया जा रहा है। इंटरनेट के प्रयोग से सारे काम आसान हो गए है। इंटरनेट के प्रयोग से कंप्यूटर पर हम सभी कामों को कर सकते है। जब Multiple Device की आवश्यकता होती है तो उन्हें कनेक्ट करने के लिए Network Device की जरुरत होती है। Network Device की मदद से Multiple Ethernet Device को आपस में कनेक्ट किया जा सकता है। इसी Network Device में Hub एक ऐसा डिवाइस है जो इन Ethernet Device को आपस में कनेक्ट करने का काम करता है। इसे प्रयोग करने के कुछ फायदे भी होते है और जिस चीज़ में फायदा हो तो उसके कुछ नुकशान भी है । और अगर आप भी Multiple Ethernet Device को आपस में जोड़ने के लिए Network Hub का उपयोग करना चाहते है तो इसके लिए इस पोस्ट Network Hub क्या है ? को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े तभी आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हो पाएगी। और आप भी Multiple Ethernet Device को आपस में जोड़ना सिख जाए 

Network Hub
Hub एक Network Device है जो Multiple Device को आपस में कनेक्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है। जिससे वह आपस में डाटा का ट्रान्सफर कर सके। Hub Signal को Amplify करता है और Regenerate भी करता है। Hub में बहुत सारे Ports होते है इसलिए इसे Multiple Port Repeater भी कहा जाता है। Network Switch और Router की तरह Hub की Routing Table और Intelligence नहीं होती है। आजकल Hub का प्रयोग बहुत ज्यादा किया जाता है  

Network Hub काम कैसे करता है 
 Host जब Frame Send करता है तो Hub Frames को सभी Ports में Forward करता है। फिर फ्रेम Uni Cast हो या Multicast हो या फिर Broadcast ही क्यों ना हो यह सभी फ्रेम को सभी Ports में Forward कर देता है। फ्रेम वही स्वीकार करता है जिसका Mac Address फ्रेम के Destination Mac Address Field के समान हो बाकी के Host इसे Receive करने के बाद Discard ही कर देता है।
एक Hub कई सिस्टम से Star Topology Diagram में जुड़ा रहता है तथा जब एक सिस्टम दूसरे सिस्टम से Communicate करता है तो वह पहले Send करने वाले सिस्टम से Packet Hub के पास जाएगा फिर Hub सभी सिस्टम को वह पैकेट भेजेगा और जिस सिस्टम का IP Address Match होगा वह उस Packet को Accept कर लेता है और बाकि के सिस्टम उन पैकेट्स को (Discard)छोड़ देते है।
Types Of Hub In Hindi
Hub के प्रकारों को Technical Bases पर 3 प्रकारों में बाँटा जाता है जो आपको आगे बताये गए है तो आइये जानते है  Network Hubक्र प्रकार क्या है Types क्या है-
  • Active Hub:

एक्टिव हब को Power Supply की जरुरत नहीं होती है। यह Signal को Regenerate करने के साथ ही Signal को Increase भी करते है। इस Hubs को काम करने के लिए बिजली की आवश्यकता नहीं होती है। इस प्रकार के Hub का इस्तेमाल केवल कनेक्टर के रूप में किया जाता है। इन्हें Multi port Repeater भी कहते है ।

  • Passive Hub:
  • पैसिव हब जिस स्थिति में Signal रहता है उसी स्थिति में यह Signal को आगे भेज देता है। यह किसी भी Signal को Regenerate नहीं करते है। Passive Hub किसी Signal को Regenerate नहीं करता है और ना ही Amplify करता है। इसका इस्तेमाल Repeater के रूप में भी किया जाता है।
    • Intelligence Hub:
    इंटेलिजेंस हब उन सभी कार्यों को आसानी से कर सकता है जिन्हें Active Hub और Passive Hub दोनों ही कर सकते है। यह Administer को Network Traffic को मॉनिटर करने में मदद करता है। इसके प्रत्येक Port को Individual Configure कर सकते है। Intelligence Hub के द्वारा Problem की जो Location है उसे Identify किया जा सकता है। 

    Network Hub के फायदे 


    • यह विभिन्न प्रकार के Network Media को सपोर्ट करता है।
    • यह बहुत ही सस्ते होते है जिसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है।
    • Hub के प्रयोग से Network के परफॉरमेंस में कोई फर्क नहीं आता है।
    • Hub के साथ बहुत से अलग-अलग मीडिया टाइप को सरलता से कनेक्ट किया जा सकता है।

    Network Hub नुकशान 




    • Network Hub  ट्रैफिक को Reduce नहीं कर सकता है।
    • यह Network के Best Path का सिलेक्शन नहीं कर सकता है।
    • Hub नेटवर्क को Segment में Divide नहीं कर सकता है।
    • इसमें नेटवर्क ट्रैफिक को कम करने के लिए किसी प्रकार का कोई Mechanism नहीं होता है।

    आज के आर्टिकल में आपने Network Hub क्या है  जाना और इसके साथ ही Network Hub कैसे काम करता है आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।  
    अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा  दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, 


    कोई टिप्पणी नहीं