Webmaster Tools क्या है ? और यह टूल Website के लिए क्यों जरुरी होता है

Share:
दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की Webmaster Tools क्या है ? और यह टूल Website के लिए क्यों जरुरी होता है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही जरुरी है, क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको Webmaster Tools क्या है? और इसका वेबसाइट से क्या सम्बन्ध है के बारे में पूरी जानकारी  देने वाले है जिससे की आप उसको बहुत ही आसानी से सिख सकते है और उसका उपयोग आप भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर कर सकते है- तो चलिए जानते है की "Webmaster Tools क्या है ? और यह टूल Website के लिए क्यों जरुरी है "
और यह टूल Website के लिए क्यों जरुरी होता है

Webmaster Tools क्या है(What is Webmaster tools in Hindi)

जैसा की आप सब जानते है की अगर हमे किसी टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त करना है तो हम सर्च इंजन में सर्च करते है जैसे Google, Bing, Yahoo या फिर कोई और बहुत सारे सर्च इंजन है, जिसका प्रयोग हम कंटेंट सर्च करने के लिए करते है। उसको भी हम सर्च इंजन कहते है लेकिन क्या आप जानते है की ये सर्च इंजन हम रिजल्ट कहा से शो करता है, अगर आप नही जानते तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े 
जब हम किसी भी कंटेंट को किसी सर्च इंजन में सर्च करते है तो वह सर्च इंजन आपने वेबमास्टर tools के द्वारा ही सर्च करके या इंटेक्स करके हमे रिजल्ट शो करता है और जब हम उन सर्च रिजल्ट पर क्लिक करते है तो हम उस वेबसाइट तक पहुच जाते है जहा पर वह कंटेंट होता है यानि की किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट्स को इंडेक्स करने वाले tools को Webmaster Tools कहते है अब आपके समझ में आ गया होगा की Webmaster क्या है चलिए आगे जानते है की यह वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी है  

Webmaster Tools वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी होता है ?

दोस्तों जैसे की आप सब जानते है वेबसाइट क्या है, लेकिन हमे क्या पता की जिस कंटेंट की खोज हम कर रहे है वो किस वेबसाइट पर है, इसलिए हर एक वेबसाइट के लिए Webmaster tools जरुरी होता है। जिससे जी लोग उस वेबसाइट के बारे में जान सके की उस वेबसाइट पर किस तरह के कंटेंट है। आसान भाषा में कहे तो वेबमास्टर tools ही लोगो को उस वेबसाइट के बारे में बताता है  किसी वेबसाइट पर किस प्रकार  के कंटेंट है

Webmaster Tools कैसे काम करता है ?

कोई भी Webmaster किसी भी वेबसाइट के बारे में उसके मालिक के अनुमति के बाद ही उस वेबसाइट के url को उस वेबसाइट के कंटेंट्स को इंडेक्स करता है, इसके लिए वेबसाइट के मालिक को आपने वेबसाइट को इंडेक्स करवाने के लिए उस Webmaster tools में आपने वेबसाइट के Sitemap को सबमिट करना पड़ता है और आपको यह प्रोफ्फ करना पड़ता है की यह वेबसाइट आपकी है, इसके बाद ही webmaster tools किसी वेबसाइट को इंटेक्स करता है

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको इस आर्टिकल में Webmaster Tools क्या है ? और किसी वेबसाइट के लिए यह tools क्यों जरुर है की पूरी जानकारी मिल गयी होगी। फिर भी अगर आपका  कोई सुझाव है तो हमे कमेंट्स करके जरुर बताये

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे  
 



कोई टिप्पणी नहीं