इंडियन रेलवे स्टेशन पर फ्री वाईफाई(WiFi) का प्रयोग कैसे करे ?

Share:
इंडियन रेलवे स्टेशन पर Free Wi-Fi Service स्टार्ट हो गयी है, अब तक 1000+ रेलवे स्टेशनो पर फ्री फ्री वाई-फाई सेवा उपलब्ध करवाई जा चुकी है। लेकिन क्या आप जाने है की इस  सेवा मतलब फ्री वाईफाई काप्रयोग कैसे करे? अगर आप नही जानते तो इस आर्टिकल पोस्ट में आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी। यहाँ पर हम आपको  इंडियन रेलवे स्टेशन पर फ्री वाईफाई का उपयोग करने का तरीका बता रहे हैFree Wi Fi का Use कैसे करे - तो चलिए जानते है    




भारतीय रेलवे आपने यात्रियों को नई नई सेवाए सुविधाए देने के लिए कई  कदम उठा रहा है जिसमे फ्री Wifi सेवा भी शामिल है। 2016 में Google और RaiTel ने Railwire नाम की वाई-फाई सर्विस शुरू की थी। इस योजना योजना की शुरुआत सबसे पहले मुंबई के रेलवे स्टेशन से की गई थी
इस योजना के तहत कोई भी स्मार्टफोन उपयोगकर्ता रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाईफाई का इस्तेमाल कर सकता है। देखा जाए तो आजकल हर व्यक्ति के पास मोबाइल फ़ोन है, और हर कोई इंटरनेट चलाने का शौकीन है।
लेकिन आज भी लाखो लोग पहले से इस सुविधा का इस्तेमाल उठा रहे हैं लेकिन अभी भी कुछ लोग इससे वंचित हैं जिन लोगों को इसका इस्तेमाल करना नहीं आता है। उनके लिए हम यहां रेलवे स्टेशन फ्री वाईफाई का इस्तेमाल करने की जानकारी साझा कर रहे हैं। इसलिए  आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आप भी रेलवे स्टेशन में फ्री WIFI चलाना सिख जाय, तो चलिए जानते है -


इंडियन रेलवे स्टेशन पर फ्री वाईफाई(WiFi) का प्रयोग कैसे करे ?

अगर आप भी रेलवे स्टेशन के फ्री वाईफाई का इस्तेमाल करना चाहते हैंतो निचे दिएगए स्टेप्स को फॉलो करे,

स्टेप 1:
  • सबसे पहले रेलवे स्टेशन पर मौजूद Wi-Fi के पास जाएं।
  • अब अपने मोबाइल की WiFi सेटिंग में जाएं और उसको on करे ।
 स्टेप 2: 

  • अब मौजूदा नेटवर्क सर्च करना होगा।
  • यहां आपको Railwire network दिखेगा, उसे Select करें।
 स्टेप 3: 

  • अब आप railwire.co.in वेबसाइट पर जाएं।
  • अब यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
  • फ़ोन नंबर Add करने के बाद Receive SMS पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपके मोबाइल में एक OTP आएगा
  • उस OTP को दर्ज कर Done पर क्लिक करे

इस तरीके से आप रेलवे स्टेशन पर फ्री वाईफाई से आपने फ़ोन को कनेक्ट कर सकते है अगर आपको रेलवे स्टेशन पर फ्री वाईफाई ना मिले तो आप वहां पर किसी दुकानदार या रेलवे कर्मचारी से इसके बारे में पूछ सकते हैं।
फ्री वाईफाई का प्रयोग करना बहुत ही मजेदार होता है लेकिन इसके कुछ नुकशान(Disadvantages) भी है। जिनके बारे में हमने इस आर्टिकल में बताया है
  

आपने इस आर्टिकल में क्या सिखा ?

इस आर्टिकल में आपने भी तक सिखा की इंडियन रेलवे स्टेशन पर फ्री वाईफाई कैसे चलाये और आपने मोबाइल को कैसे इस फ्री वाईफाईसे कनेक्ट करके चलाये क्योकि दोस्तों भारतीय रेलवे के द्वारा शुरू की गई इस फ्री वाई-फाई सेवा से लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव हुआ है। अब लोग बड़ी आसानी से आने जाने वाली ट्रेनों के बारे में जानकारी हासिल कर लेते हैं। 
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

कोई टिप्पणी नहीं