हेल्लो दोस्तों ! आज का यह आर्टिकल बहुत ही interesting होने वाला है जैसा की आप टाइटल को पढ़ कर ही पता चल गया होगा की भारत सरकार लगातार डिजिटल को बढ़ावा दे रहे है और हमारी रूचि भी इन्टरनेट में बदती ही जा रही है इसी को देखते हुए गवर्मेंट ने कई उपयोगी मोबाइल एप और वेबसाइट बनाई हैं। इस आर्टिकल में हम आपको भारत सरकार द्वारा बनाईगयी टॉप 10 वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बतायेगे ! Top 10 Useful Apps and Websites of Government of India 2019 in hindi
भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए इन एप्स और वेबसाइट की मदद से आप अपने कई सारे काम घर बैठे चुटकियों में कर सकते हैं।
यहाँ पर बताये गए अप्प और वेबसाइट की डिटेल्स के साथ साथ इनका उपयोग के बारे में भी बता रहे है तो चलिए जानते है भारत सरकार के टॉप 10 उपयोगी Apps और Website 2019-
भारत सरकार के टॉप 10 उपयोगी Apps और Website 2019
इनमे से कुछ अप्प्स और वेबसाइट भारतीय नागरिको के जीवन को बेहतर बनाने और कुछ एप अपने देश की हेल्प करने के लिए है तो चलिए जानते है -
ये एप को india को कैशलेस बनाने के लिए बनाया गया है इस apps की हेल्प्स से हम ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर कर सकते है। Online Transaction के लिए एक बेहतर एप है। इस एप से आप अपने बैंक अकाउंट को जोड़कर किसी भी व्यक्ति या कंपनी को पेमेंट कर सकते हैइसअप्प्स को NPCI के द्वारा चलाया जा रहा है।
इस एप से आप देश में शहीद हुए जवानों के परिजनों की आर्थिक हेल्प्स कर सकते है। भारत के वीर एप के साथ भारत के वीर नाम की वेबसाइट bharatkeveer.gov.in भी उपलभ्द है।
यह apps आपके शहर गाव और आसपास के इलाके को साफ रखने के लिए है, इस apps के जरिये आप पिक्चर क्लिक करके पोस्ट कर सकते है जो नगरपालिका को भेजी जाती है, इससे सभी शहरी स्थानीय निकायों को लिंग किया गया है। इससे आपको यह सही से
पता चल जाता है कि आपको शिकायत कहां पर करनी है। आप शिकायत का हाल ना
निकलने पर फीडबैक भी दे सकते हैं। यह apps बहुत ही अच्छा है।
इस एप्लीकेशन के जरिये स्मार्ट फ़ोन युजर कोपासपोर्ट सेसम्बंधित जानकारी मिलती है ।जैसे की Application status Tracking, Passport Service, Center Location etc. यह एप्लीकेशन विदेश मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है। जो लोग अपना नया पासपोर्ट
बनवाना चाहते हैं वह इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। यह भारत
सरकार की सबसे बड़ी परियोजना राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना में सूचीबद्ध है। जिसके थ्रू आप ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा का लुप्त ले सकते है।
UMANG का फुल फॉर्म है 'Unified Mobile Application for New Age Governance' इस एप्लीकेशन से आप केंद्र और राज्य नगर प्रशासन से जुड़े 200 से ज्यादा काम घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते है। उमंग अप्प्स से आप अपने PF से पैसा भी निकाल सकते है।
6. mAadhaar(आधार सेवा)
UIDAI की mAadhaar एप्प भी Available हैइस एप्प जरिये आप अपनाआधार कार्ड अपनेमोबाइल में लेकर चल सकते है। mAadhar एप्स के जरिये यूजर किसी भी सेवा प्रदाता से अपनी eKYC जानकारी शेयर कर सकता है और जरूरत पड़ने पर अपने बायोमेट्रिक डाटा को ब्लॉक भी कर सकता है। यह एप्प बहुत ही अच्छी है आधार कार्ड के लिए।
6. mAadhaar(आधार सेवा)
UIDAI की mAadhaar एप्प भी Available हैइस एप्प जरिये आप अपनाआधार कार्ड अपनेमोबाइल में लेकर चल सकते है। mAadhar एप्स के जरिये यूजर किसी भी सेवा प्रदाता से अपनी eKYC जानकारी शेयर कर सकता है और जरूरत पड़ने पर अपने बायोमेट्रिक डाटा को ब्लॉक भी कर सकता है। यह एप्प बहुत ही अच्छी है आधार कार्ड के लिए।
ये ऐप भारतीय नागरिकों के लिए सरकार में भागीदारी करने के लिए एक
प्लेटफार्म के रूप में काम करती है। इसमें users अपनी राय और कमेंट दे सकते
हैं। भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया यह एप केंद्रीय मंत्रालयों और संबंधित
सरकारी संगठनों लोगों को जोड़कर विचारों, टिप्पणियां और रचनात्मक सुझावों
को प्रसारित करने के लिए एक अवसर प्रदान करता है। विचारों, टिप्पणियां को साझा करने के लिए यह एप्पबहुत हीअच्छा है।
इस ऐप को भारतीय चुनाव आयोग (Indian Election Commission) ने तैयार किया
है। इस ऐप की मदद से आप चुनावों में हो रही किसी प्रकार की गड़बड़ी को लेकर
ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं।क्योकि इस ऐप को आम आदमी के लिए तैयार किया गया है। ताकि आम नागरिक भी चुनाव आयोग
से किसी राजनीतिक पार्टी द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकें। और अपने विचार विमर्श कर सके।
इस एप्प को भारत सरकार द्वारा भारतियों, विशेष रूप से युवाओं के लिए Entrepreneurship
as a career के लिए बनाया गया है। के युवाओं के लिए स्टार्टअप के शुरुआती
वर्षों में की सहायता करने के लिए के लिए बनाया गया है ये ऐप आपको सही नेतृत्व, संरक्षण, इनक्यूबेटर या निवेशकों के साथ-साथ अन्य
उद्यमियों से उसे जोड़ सकता है। यह ऐप भारत को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार
पैदा करने के लिए हैं। यह एप्प बहुत ही अच्छा है।
यह एप्लीकेशन आपको अपने डेटा स्पीड अनुभव को मापने की अनुमति देता है और
ट्राई को परिणाम भेजता है। इसके लिए यह जावास्क्रिप्ट का उपयोग करता है। सभी प्रणाम गुमनाम रूप से सूचित किए जाते हैं। यह एप्लीकेशन आपके डाटा
अनुभव का ट्राई विवरण भी देता है। इसका इस्तेमाल नेटवर्क स्पीड मापने के
लिए होता है।यह एप्प आपके मोबाइल डाटा स्पीड के लिए बेस्ट एप्लीकेशन है।
ये थे भारतीय सरकार द्वारा लॉन्च किए गए टॉप 10 Useful and Helpful apps
and Website.
सभी एप्लीकेशन बहुत ही उपयोगी और मददगार हैं। आप इनका इस्तेमाल जरूर करें और दिए गए लिंक से इनको जरुर डाउनलोड करे। हम आपको भारत के वीर ऐप इस्तेमाल करने की सलाह देगे । अगर आप भारत के वीर सपूतों के परिवार की मदद करना चाहते हैं तो भारत के वीर ऐप या वेबसाइट के जरिए मदद जरूर करें। और हमे कमेंट करके जरुर बताये की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा।
सभी एप्लीकेशन बहुत ही उपयोगी और मददगार हैं। आप इनका इस्तेमाल जरूर करें और दिए गए लिंक से इनको जरुर डाउनलोड करे। हम आपको भारत के वीर ऐप इस्तेमाल करने की सलाह देगे । अगर आप भारत के वीर सपूतों के परिवार की मदद करना चाहते हैं तो भारत के वीर ऐप या वेबसाइट के जरिए मदद जरूर करें। और हमे कमेंट करके जरुर बताये की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।