Initialization और Expression के बीच अंतर स्पष्ट करे ?

Share:
नमस्कार दोस्तों ! प्रोग्रामिंग के केटेगरी को आगे बढाते हुए जैसा की आप Title में पढ़ ही रहे होगे की  Initialization  और  Expression  के बीच अंतर  स्पष्ट करे ? यह प्रशन हमेशा कंप्यूटर साइंस के कोर्स के प्रोग्रामिंग लेवल के पेपर में जरुर आता है।  इसलिए आज हम आपके लिए इस प्रशन का उत्तर लेकर आये है वोह भी आपकी अपनी हिंदी भाषा में . ये जनने से पहले आपको Initialization और  Expression  के बारे में जरुर पता होना चाहिए । अगर आप इनके बारे में नही जानते है तो आप हमारी साईट को जरुर फॉलो करे ताकि आप इनके बारे में भी जान जाये तो चलिए  करते है-
हिंदी

 Initialization  और  Expression  के बीच अंतर  स्पष्ट करे ? 

 Initialization  और  Expression  के बीच निम्नलिखित अंतर है जो की इस प्रकार से है-

  • Initialization  

हम किसी भी Identifier को  उसके Declaration के टाइम किसी न किसी तरह का मान प्रदान कर सकते हैIdentifier को उसके  Declaration के समय ही कोई मान प्रदान करने के Process या प्रक्रिया को Value Initialization करना कहते है। जैसे की -.

int digit1= 12;
int digit2= 33;

हम एक ही समय में एक से अधिक Identifier को जो की समान Data टाइप के हो Declare कर सकते है की व किसी न किसी मान से Initialize भी कर सकते है जैसे  

int digit1, digit2;
           or
 int digit1= 12, digit2= 33; 


  • Expression  

    जब दो या दो से अधिक Operands पर Operators की सहायता से कोई प्रक्रिया करके कोई Answers परिणाम प्राप्त करना पड़ता है तो उस टाइम हम जो स्टेटमेंट लिखते है और जो स्टेटमेंट लिखते है उसे  Expression कहते है उधाहरण के लिए दो अंक को जोड़ कर प्राप्त मान को किसी तीसरे Identifier में Store करने के लिए हम निम्न Statement लिखते है

     Sum=digit1 + digit2

    इस स्टेटमेंट को Expression कहा जाता है। ये Statement एक  Arithmetical Expression का उधाहरण है। इसी तरह से विभिन्न प्रकार के Logical, Relational आदि Operators को Use करके विभिन्न प्रकार के Expression बनाये जा सकते है। 

     
    Note:  आपको "Initialization  और  Expression  के बीच अंतर  स्पष्ट करे" के सवाल का जवाब बिलकुल सरल तरीके से दिया गया है अगर आपको इसमें कोई प्रॉब्लम है तो दोस्तों हमे Comments, या मेल करके जरुर बताये। हम आपके कमेंट्स का जवाब जल्द से जल्द देगे


    अगर आपको यह जाकारी पसंद आये तो इस आर्टिकल को आपने दोस्तों  के साथ शेयर जरुर करे 

     


कोई टिप्पणी नहीं