कंप्यूटर की पीढ़िया क्या है और कंप्यूटर की
जनरेशन कितनी है और कोन कोन सी है ये सभी के जवाब आपको Hindiguide24 के इस आर्टिकल
में मिलेगे तो इन सब के बारे में जानने से पहले जान लेते है आपने अब तक बेसिक कंप्यूटर में क्या क्या पढ़ा है
निचे उन सभी आर्टिकल के लिंक दिए जा रहे है जो hindiguide24 में बेसिक कंप्यूटर के
बारे me आपको जानकारी दी है, और अगर किसी ने नहीं पढ़ा तो लिंक पर क्लिक करके पढ़
सकते है-
ये जरुर पढ़े
- कंप्यूटर का परिचय (Introduction To Computers in Hindi)
- Control Unit क्या है? कण्ट्रोल यूनिट कैसे काम करता है
- What is Secondary Memory - सेकेंडरी मेमोरी की पूरी जानकारी हिंदी में
- What is Booting Process in Hindi कंप्यूटर में बूटिंग प्रोसेस क्या है
- मॉनिटर क्या है? Introduction To Monitor And Its Types In Hindi
- कंप्यूटर की विशेषता क्या हैं? Characteristic Of Computer
- Register Memory क्या है? रजिस्टर मेमोरी की पूरी जानकारी हिंदी में
- Computer का Full फॉर्म क्या होता है?
इन सभी के बारे में हमने आपको अब तक बेसिक कंप्यूटर के बारे में बता चुके है अगर आपसे कुछ छुट गया है तो पढ़ लीजिये क्योकि हम आपको बेसिक कंप्यूटर के बारे में स्टेप by स्टेप बता रहे है, अब जानते है की कंप्यूटर की पीढ़िया क्या है और कितनी है कंप्यूटर जनरेशन की पूरी जानकारी हिंदी में-
What is Computer Generation
1. First Generation(प्रथम पीढ़ी 1940-1956)
कंप्यूटर की पहली और प्रथम पीढ़ी की शुरुवात 1940 से मानी जाती है इस जनरेशन में (Vacuum Tube Technology) का प्रयोग किया गया था इसमें मशीनी भाषा का प्रयोग किया गया था, इसमें मेमोरी के तोर पर चुम्बकीय टेप और पंचकार्ड का प्रयोग जाता था इस पीढ़ी के कंप्यूटरो के नाम इस प्रकार थे- एनियक(ENIAC), एडसैक(EDSAC), IBM701, IBM650, और मार्क 1, मार्क 2 थे,
2. Second Generation(दुत्तीय पीढ़ी 1956-1963 )
कंप्यूटर की दुत्तीय पीढ़ी की शुरूवात 1956 से 1963 तक मानी जाती है इस पीढ़ी में Transistor का प्रयोग किया गया है, जिसका विकास Willon Shockly ने 1947 में किया थाइसमें मेमोरी के तोर पर चुम्बकीय टेप का प्रयोक किया जाने लगा इस पीढियों के कोम्पुटरो में IBM-1401 प्रमुख है, जो बहुत ही लोकप्रिय और बड़े पैमाने में उत्पधित किया गया था
3. Third Generation(तीसरी पीढ़ी 1964- 1971)
कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी की शुरूवात 1964 से 1971 तक मानी जाती हैइस जनरेशन में IC का प्रयोग किया जाने लगा था,IC का पूरा नाम Intergrated Circuit है IC का विकास 1958 में Jack Kibly ने किया था इसमें IC टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया था इसमें हाई लेवल भाषा का प्रयोग प्रोग्रामिंग के लिए किया गया था इसमें मेमोरी के लिए चुम्बकीय डिस्क का प्रयोग किया जाने लगा, इस पीढ़ी के मुख्य कंप्यूटर थे- IBM-360, IBM- 370, ICL-1900, हनीवेल-6000 तथा 200 PDP-11/45 आदि
4. Fourth Generation(चोथी पीढ़ी 1971-1989)
कंप्यूटर की दुत्तीय पीढ़ी की शुरूवात 1971 से 1989 तक मानी जाती है इस जनरेशन IC की यह तकनीक VLSI थी जिसका पूरा नाम Very Large Scale Intergration है, इसमें केवल एक सिलिकोन चिप पर कंप्यूटर सभी परिथो को लगाया जाता था जिसे माइक्रोप्रोसेसर कहा जाता था और इस चिप का प्रयोग करने वाले कंप्यूटरो को micro computer कहा जाता था,
5. Fifth Generation(फिफ्थ जनरेशन)
इस जनरेशन की शुरुवात 1989 के बाद से मानी जाती है, इस जनरेशन में IC की आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाने लगा था,
IC की यह तकनीक ULSI थी इसका पूरा नाम Ultra Large Scale Integration है, इसमें हाई लेवल भाषा का प्रयोग किया जाता जाने लगा था जो की बहुत ही सरल थी और इन भाषायो में GUI Interface का प्रयोग किया जाता था,
तो ये थी कंप्यूटर की पीढ़िया Computer Generation कंप्यूटर की एक एक जनरेशन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो कमेंट करके जरुर बताये और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे,
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें